IPL 2025, Rohit Sharma: दाएं हाथ के स्टार ओपनर रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के जीते हुए मैचों में 8 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में 6 हजार रन भी पूरे कर लिए.
IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले 7 मैचों में बल्ले से फ्लॉप रहने वाले रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल कर ली है. 23 अप्रैल को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन का दूसरा पचासा जड़ा. यह रोहित की इस सीजन लगातार दूसरी फिफ्टी रही. 9 साल बाद ऐसा हुआ है जब रोहित ने एक सीजन में बैक टू बैक फिफ्टी जमाई है. रोहित ने हैदराबाद के गेंदबाजों को जमकर कूटा और 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है.
दरअसल, आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. हैदराबाद ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए थे, जिसे एमआई ने 3 विकेट खोकर 15.4 ओवरों में चेज कर दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. नीचे जानिए उन्होंने कौन सा रिकॉर्ड बनाया.
रोहित शर्मा ने बनाया ये महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस अर्धशतक के साथ रोहित ने टी20 क्रिकेट के जीते हुए मैचों में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. खास बात ये है कि वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ओवर ऑल रोहित ने अब तक टी20 के जीते हुए मैचों में 8056 रन बनाए हैं. यह अपने आप में यह ऐतिहासिक उपलब्धि है. रोहित ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी.
आईपीएल में 6000+ रन पूरे किए
रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 265 मैचों में 6856 रन बना चुके हैं.उनके नाम 2 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हैं. वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. नंबर एक पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 260 मैचों में 8326 रन बनाए थे.
IPL 2025 में कैसा है MI का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत करने वाली एमआई की टीम पटरी पर लौट चुकी है. इस टीम ने 9 में से 5 मैच जीत लिए हैं. खास बात ये है कि आखिरी 4 जीत लगातार आई हैं. 5 बार की चैंपियन ये टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. प्लेऑफ में जाने के लिए मुंबई को अगले मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन करना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें