शब्बीर अहमद, भोपाल। कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमले से राजधानी भोपाल के मुस्लिमों का भी गुस्सा फूटा है। मुस्लिम समाज ने कहा कि- बार्डर खोलो पाकिस्तान पर हो हमला और हिंदुस्तानी सेना नाश्ता लाहौर में करे। कहा कि- सेना ताकतवर है, नाश्ता हमारा दिल्ली में और खाना लाहौर में हो। अब मीटिंग करने की जरूरत नहीं, पानी पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है। पूरे देश का मुसलमान लड़ने को तैयार है हम बॉर्डर पर जाकर लड़ने को तैयार है। बराबरी से जवाब दिया जाना जरूरी है। हमारी नस्ल शहादत वाली है हम बॉर्डर पर जाकर शहादत देने के लिए तैयार है।

सोनिया, राहुल का नहीं पाकिस्तान का दामाद है वाड्राः बीजेपी MLA रामेश्वर बोले- कांग्रेस बताए पाकिस्तान का

कहा कि- सरकार से चाहते हैं वादे और दावे नहीं, अब सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा अब हमें तिरंगा लाहौर में लहराना है। सरहदे खोल दीजिए देश का अल्पसंख्यक समाज पाकिस्तान जाकर आतंकवाद को सबक सिखाएगा और लाहौर में तिरंगा गाडे़गा। हमारी सेनाएं सशक्त है हम पाकिस्तान में जाकर तिरंगा लगाना चाहते हैं। आतंकवादियों को फांसी नहीं चौराहे पर गोली मारनी चाहिए। लाहौर में जाकर मारेंगे भी और मरेंगे भी अपने वतन के लिए, आतंकियों को गोली मारना चाहिए। मुसलमान में बहुत गुस्सा है जो लाहौर जाकर ही फूटेगा। इस अवसर पर जमकर नारेबाजी की गई और आंतकवाद का पुतला दहन किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H