अमृतसर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है. पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का से लगी सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (QRT) सक्रिय कर दी हैं. इस बीच, BSF ने सीमा के दूसरी ओर खेती करने वाले किसानों को 2 दिन में फसल कटाई का आदेश दिया है, जिससे किसानों में असमंजस की स्थिति है.

BSF ने कंटीले तारों के पार खेती करने वाले किसानों को चेतावनी दी है कि अगर स्थिति बिगड़ती है, तो उन्हें सीमा पार जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. किसानों का कहना है कि 2 दिन में फसल कटाई संभव नहीं है और उन्होंने अधिक समय की मांग की है. यह आदेश सीमा पर बढ़ते तनाव और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है.
पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी नागरिकों का देश छोड़ने का सिलसिला तेज हो गया है. अटारी चेक पोस्ट पर भारी भीड़ देखी जा रही है. BSF हर यात्री की कड़ी जांच के बाद ही आगे बढ़ने की अनुमति दे रही है. सरकार ने सामान्य वीजा धारकों को 27 अप्रैल और मेडिकल वीजा वालों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया है.
- अब पंजाब के कैदी भी होंगे होनहार ! पंजाब सरकार ने की जेलों में बंद कैदियों के लिए नेक पहल
- गर्भवती महिला के लिए संजीवनी बनी PM श्री एयर एयर एम्बुलेंस सेवा, गंभीर इलाज के लिए दमोह से से भोपाल किया एयरलिफ्ट
- केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, टनकपुर से तख्त नांदेड़ साहिब तक नई रेल सेवा को मिली स्वीकृति, CM धामी ने जताया आभार
- गन्ने का परामर्शित मूल्य बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी, जानिए किन प्रजातियों का कितना होगा रेट
- ‘पुल पर खड़ी हुई, चप्पल उतारी और…’, तलाकशुदा को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, वादों से मुकरा ने महिला ने की नर्मदा नदी में की कूदने की कोशिश

