रवि सैनी, छिंदवाड़ा। न्यूज 24 और लल्लूराम डॉट कॉम के तत्वावधान में मध्य प्रदेश का भविष्य छिंदवाड़ा पांढुर्णा से कार्यक्रम का आयोजन छिंदवाड़ा मे आज 26 अप्रैल रविवार को शाम 6 बजे होटल द गैलेक्सी में किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अलग अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करते हुए समाज को गौरवान्वित करने वाली शख्सियतें सम्मानित होंगी। 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश.छत्तीसगढ़ का प्रमुख न्यूज चैनल न्यूज 24 और लल्लूराम डॉट कॉम नियमित रूप से प्रदेश के अलग.अलग शहरों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। जिससे समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्रों में कुशल कार्य करने वाले लोग सम्मानित हों सके और इससे प्रेरणा लेकर समाज के अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के प्रति रूचि दिखाते हुये प्रगतिशील भारत में अपना योगदान दें। जिस तरह लल्लूराम डॉट कॉम मप्र.छत्तीसगढ़ में अपनी खबरों की विश्वसनीयता के लिया जाना जाता है, उसी तरह न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ ने भी दर्शकों के बीच अपनी प्रमुख जगह बनाई है।

इन शख्सियतों का होगा सम्मान

मध्य प्रदेश का भविष्य छिंदवाड़ा पांढुरना कार्यक्रम के दौरान अजय सक्सेना समाजसेवी उद्योगपति, विकास कुमार सिंह डायरेक्टर- मिडास ताज क्लासेस, दीपक खंडेलवाल डायरेक्टर- आरोग्य हेल्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा, सुमेर सिंह नय्यर डायरेक्टर- नय्यर फर्नीचर, उज्जवल सूर्यवंशी डायरेक्टर- देव भूमि डेवलपर्स, रत्नेश बग्गा, डायरेक्टर बग्गा एडवांस डेंटल केयर, विक्रम आहके महापौर छिंदवाड़ा, संदीप मोहोड भाजपा जिला अध्यक्ष सौसर, बादल भारद्वाज सिंगर कलाकार को सम्मानित किया जायेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H