Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने की योजना बना रहे भक्तों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने घोषणा की है कि 30 अप्रैल की रात 10 बजे से 1 मई की शाम 5 बजे तक, यानी 19 घंटे के लिए मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे. यह बंदी बाबा श्याम के विशेष तिलक श्रृंगार और पूजा के कारण होगी.

मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि परंपरा के अनुसार, 1 मई को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसके लिए 30 अप्रैल को रात 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. अगले दिन श्रृंगार के बाद 1 मई को शाम 5 बजे संध्या आरती के समय कपाट फिर से खोले जाएंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे कपाट खुलने के बाद ही दर्शन के लिए आएं.
भक्तों को सलाह: यात्रा की योजना समयनुसार बनाएं
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस सूचना के आधार पर बनाएं, ताकि मंदिर पहुंचने पर उन्हें निराशा न हो. कपाट खुलने के बाद भक्त हमेशा की तरह बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे.
कौन हैं बाबा श्याम?
बाबा श्याम को ‘हारे के सहारे’ और बर्बरीक का अवतार माना जाता है. महाभारत के अनुसार, बर्बरीक, जो भीम के पौत्र थे, कौरवों की ओर से युद्ध में शामिल होने वाले थे. उनके पास तीन शक्तिशाली तीर थे, जो युद्ध का रुख बदल सकते थे. भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण रूप में बर्बरीक से उनका शीश दान में मांगा, जिसे बर्बरीक ने बिना संकोच दे दिया. प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में वे ‘श्याम’ के नाम से पूजे जाएंगे.
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025 से पहले आई बुरी खबर! शुभमन गिल इस टूर्नामेट से वापस लेंगे नाम?
- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, एंबुलेंस नहीं होने से स्ट्रैचर पर मरीज को ढकेल कर ले जाने के लिए परिजन हुए मजबूर…
- एमपी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 5 करोड़ का सोना चोरी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, दुकान का ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड
- इस रियलिटी शो में नजर आएंगे Arjun Bijlani, इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो शेयर कर दिया था हिंट …
- ‘भारत-पाक संघर्ष में कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं’, बिना नाम लिए एस जयशंकर की Trump को दो टूक