Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने की योजना बना रहे भक्तों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने घोषणा की है कि 30 अप्रैल की रात 10 बजे से 1 मई की शाम 5 बजे तक, यानी 19 घंटे के लिए मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे. यह बंदी बाबा श्याम के विशेष तिलक श्रृंगार और पूजा के कारण होगी.

मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि परंपरा के अनुसार, 1 मई को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसके लिए 30 अप्रैल को रात 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. अगले दिन श्रृंगार के बाद 1 मई को शाम 5 बजे संध्या आरती के समय कपाट फिर से खोले जाएंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे कपाट खुलने के बाद ही दर्शन के लिए आएं.
भक्तों को सलाह: यात्रा की योजना समयनुसार बनाएं
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस सूचना के आधार पर बनाएं, ताकि मंदिर पहुंचने पर उन्हें निराशा न हो. कपाट खुलने के बाद भक्त हमेशा की तरह बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे.
कौन हैं बाबा श्याम?
बाबा श्याम को ‘हारे के सहारे’ और बर्बरीक का अवतार माना जाता है. महाभारत के अनुसार, बर्बरीक, जो भीम के पौत्र थे, कौरवों की ओर से युद्ध में शामिल होने वाले थे. उनके पास तीन शक्तिशाली तीर थे, जो युद्ध का रुख बदल सकते थे. भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण रूप में बर्बरीक से उनका शीश दान में मांगा, जिसे बर्बरीक ने बिना संकोच दे दिया. प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में वे ‘श्याम’ के नाम से पूजे जाएंगे.
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


