Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने की योजना बना रहे भक्तों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने घोषणा की है कि 30 अप्रैल की रात 10 बजे से 1 मई की शाम 5 बजे तक, यानी 19 घंटे के लिए मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे. यह बंदी बाबा श्याम के विशेष तिलक श्रृंगार और पूजा के कारण होगी.

मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि परंपरा के अनुसार, 1 मई को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसके लिए 30 अप्रैल को रात 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. अगले दिन श्रृंगार के बाद 1 मई को शाम 5 बजे संध्या आरती के समय कपाट फिर से खोले जाएंगे. मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे कपाट खुलने के बाद ही दर्शन के लिए आएं.
भक्तों को सलाह: यात्रा की योजना समयनुसार बनाएं
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस सूचना के आधार पर बनाएं, ताकि मंदिर पहुंचने पर उन्हें निराशा न हो. कपाट खुलने के बाद भक्त हमेशा की तरह बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे.
कौन हैं बाबा श्याम?
बाबा श्याम को ‘हारे के सहारे’ और बर्बरीक का अवतार माना जाता है. महाभारत के अनुसार, बर्बरीक, जो भीम के पौत्र थे, कौरवों की ओर से युद्ध में शामिल होने वाले थे. उनके पास तीन शक्तिशाली तीर थे, जो युद्ध का रुख बदल सकते थे. भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण रूप में बर्बरीक से उनका शीश दान में मांगा, जिसे बर्बरीक ने बिना संकोच दे दिया. प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में वे ‘श्याम’ के नाम से पूजे जाएंगे.
पढ़ें ये खबरें
- लव जिहाद, ब्लैकमेलिंग और रेप का मामला: चौथी पीड़ित छात्रा ने कराई FIR, और लड़कियां आ सकती हैं सामने
- लुधियाना की घटना पर बोले वड़िंग, पाकिस्तान के पक्ष में नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, लुधियाना की घटना पर बोले वड़िंग
- Bihar Top 10 News: बेगूसराय में मंदबुद्धि लड़की के साथ हुआ गैंगरेप, जदयू नेता के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाला RJD नेता गिरफ्तार, मोतिहारी में महिला के साथ चाकू के बल पर गैंगरेप, नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज…
- पंजीयन विभाग में तकनीकी क्रांति : आम जनता के लिए 10 नई सुविधाएं लागू, मंत्री ओपी चौधरी ने समीक्षा बैठक में दी जानकारी
- पंजाब-पाकिस्तान सीमा पर लगाई जाएगी एंटी-ड्रोन तकनीक, डीजीपी ने किया ऐलान