दोराहा। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के गनमैन गुरकीरत सिंह की रविवार को गांव रामपुर में गोली लगने से मौत हो गई। गनमैन की मौत जहां हुए वह उसकी प्रेमिका का घर था। उसके बाद परिवारवालों ने इस पूरे मामले में जमकर हंगामा किया और नाराजगी जताई है।
पुलिस को प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना शाम पांच बजे की है, लेकिन परिवार वालों ने इस बात को नहीं स्वीकारा है उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है, जिसे किया गया है। मौत का कारण अब तक नहीं पता चला है।
गुरकीरत सिंह का शव गांव रामपुर में स्वर्गीय जसपाल सिंह के घर मिला जहां उसकी मौत कार्बाइन से गोली चलने से हुई। पुलिस के अधिकारी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
गनमैन की मां दलजीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के जसपाल सिंह की पुत्री से प्रेम संबंध थे। उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है। जांच में जुटी पुलिस हर तरह से तहकीकात कर रही है और जानकारी हासिल कर रही है। प्रेमिका और मृतक के घर वालो से भी पूछताछ हो रही है।

घटनास्थल पर उपस्थित डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा ने कहा कि गुरकीरत सिंह मंत्री मुंडियां का गनमैन था तथा जहां उसका शव मिला, वह जसपाल सिंह का घर है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से लग रहा है कि गनमैन द्वारा आत्महत्या की गई है। परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है।
- ‘बिहार के बदहाली की ये आखिरी दिवाली और छठ होगी’, गोपालगंज में प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- हमारे यहां नहीं बिकते टिकट
- भूपेश बघेल को नगर निगम से टैक्स जमा करने नोटिस, पूर्व CM ने कहा- यह अवैध फिर भी सरकार को दूंगा 7258 रुपये
- खौफ में गुजरती हैं ग्रामीणों की रातें: बस्ती जिले में पुलिस फेल, बदमाशों का आतंक जारी
- राजनांदगांव ट्रिपल मर्डर मामला : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा, इधर कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्यीय जांच समिति
- बांका में प्रसव के दौरान महिला और जुड़वां बच्चों की मौत, निजी क्लीनिक संचालक फरार