दोराहा। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के गनमैन गुरकीरत सिंह की रविवार को गांव रामपुर में गोली लगने से मौत हो गई। गनमैन की मौत जहां हुए वह उसकी प्रेमिका का घर था। उसके बाद परिवारवालों ने इस पूरे मामले में जमकर हंगामा किया और नाराजगी जताई है।
पुलिस को प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना शाम पांच बजे की है, लेकिन परिवार वालों ने इस बात को नहीं स्वीकारा है उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है, जिसे किया गया है। मौत का कारण अब तक नहीं पता चला है।
गुरकीरत सिंह का शव गांव रामपुर में स्वर्गीय जसपाल सिंह के घर मिला जहां उसकी मौत कार्बाइन से गोली चलने से हुई। पुलिस के अधिकारी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
गनमैन की मां दलजीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के जसपाल सिंह की पुत्री से प्रेम संबंध थे। उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है। जांच में जुटी पुलिस हर तरह से तहकीकात कर रही है और जानकारी हासिल कर रही है। प्रेमिका और मृतक के घर वालो से भी पूछताछ हो रही है।

घटनास्थल पर उपस्थित डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा ने कहा कि गुरकीरत सिंह मंत्री मुंडियां का गनमैन था तथा जहां उसका शव मिला, वह जसपाल सिंह का घर है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से लग रहा है कि गनमैन द्वारा आत्महत्या की गई है। परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है।
- ‘काम करने की भावना पवित्र है तो ईश्वर भी मदद करते हैं’, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- लापरवाही करने वाले सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई
- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग पर सिख ककारों का मजाक उड़ाने का आरोप, सीएम भगवंत मान का तीखा प्रहार
- दिल्ली ब्लास्ट केस में घायलों और मृतकों की LIST आई सामने, कई पीड़ितों की हुई पहचान
- समस्या से समाधान तकः CM धामी ने प्रदेशभर से आए लोगों की सुनी शिकायतें, अधिकारियों के दिए ये अहम निर्देश…
- सीतामढ़ी से बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने किया मतदान, कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था अश्लील वीडियो!

