दोराहा। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के गनमैन गुरकीरत सिंह की रविवार को गांव रामपुर में गोली लगने से मौत हो गई। गनमैन की मौत जहां हुए वह उसकी प्रेमिका का घर था। उसके बाद परिवारवालों ने इस पूरे मामले में जमकर हंगामा किया और नाराजगी जताई है।
पुलिस को प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना शाम पांच बजे की है, लेकिन परिवार वालों ने इस बात को नहीं स्वीकारा है उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है, जिसे किया गया है। मौत का कारण अब तक नहीं पता चला है।
गुरकीरत सिंह का शव गांव रामपुर में स्वर्गीय जसपाल सिंह के घर मिला जहां उसकी मौत कार्बाइन से गोली चलने से हुई। पुलिस के अधिकारी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
गनमैन की मां दलजीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के जसपाल सिंह की पुत्री से प्रेम संबंध थे। उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है। जांच में जुटी पुलिस हर तरह से तहकीकात कर रही है और जानकारी हासिल कर रही है। प्रेमिका और मृतक के घर वालो से भी पूछताछ हो रही है।

घटनास्थल पर उपस्थित डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा ने कहा कि गुरकीरत सिंह मंत्री मुंडियां का गनमैन था तथा जहां उसका शव मिला, वह जसपाल सिंह का घर है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से लग रहा है कि गनमैन द्वारा आत्महत्या की गई है। परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और लाश को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है।
- सब्र का ब्रेकर टूटा: गड्ढों से परेशान लोगों ने NH-130 पर लगाया जाम, भारी वाहनों की शहर के बीच आवाजाही पर लगाई रोक की मांग
- प्यार ने बदल दी राह : लाल सलाम का दामन छोड़ मुख्यधारा में लौटे अमित और अरुणा, अब खुलकर चाहते हैं जीना, पढ़िए नक्सली दंपती की कहानी
- एमपी व्हीलचेयर रग्बी फुटबॉल टीम की दर्द भरी गुहार, सीएम डॉ मोहन से की चार नियोमोशन वाली व्हीलचेयर्स की मांग, दिव्यांग खिलाड़ी बोले- राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिलाएंगे गोल्ड
- बकरियां फॉल में महिला सैलानियों से बदसलूकी, साथ आए लोगों ने शोहदे की कर दी जमकर पिटाई, VIDEO वायरल
- आटा चक्की में पल्लू फंसने से महिला की दर्दनाक मौत: शरीर के हुए कई टुकड़े, मोटर बंद करने का मौका तक नहीं मिला