राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों कुछ अलग ही तरह की सियासत चल रही है। कांग्रेस के भीतर अंदरूनी सियासत के चलते पार्टी के बड़े नेताओं का मंच से मोह भंग हो रहा है। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह के बाद पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने भी पार्टी के कार्यक्रमों में मंच पर नहीं बैठने का ऐलान कर दिया है। सिर्फ भाषण के दौरान मंच पर जाएंगे। कहा कि- बड़े नेताओं के बीच दिग्विजय सिंह पहले भी मंच पर नहीं बैठते थे। दिल्ली से नेता आते तो दिग्विजय मंच पर नहीं बैठते थे।कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने मंच पर नहीं बैठने का ऐलान किया है, मैं भी उनको फॉलो करुंगा। मैं भी मंच पर नहीं बैठूंगा सिर्फ भाषण के दौरान मंच पर जाऊंगा।

ग्वालियर संविधान बचाओ रैली में किया था ऐलान

बता दें कि कांग्रेस कमेटी की ओर से ग्वालियर शहर के फूलबाग मैदान में आयोजित संविधान बचाओ रैली के मंच पर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ हो गई कि वहां अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। यह नजारा देख पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बहुत नाराज हुए। उन्होंने अपने भाषण में इस बात पर न सिर्फ अपनी नाखुशी जाहिर की, बल्कि ऐलान भी कर दिया कि वे आज के बाद से कभी भी मंच पर नहीं बैठेंगे। जब बुलाया जाएगा, तभी मंच पर भाषण देने जाएंगे।

खुद ही फॉलो कर लें लेकिन किसी को रोक नहीं पाएंगे

मंच सियासत मामले में बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि- दिग्विजय सिंह कुछ भी कर लें वो कांग्रेस की व्यवस्था को नहीं बदल सकते। मंच पर चढ़ना कांग्रेस की कलर का हिस्सा है। भले ही फिर मंच ही क्यों न टूटें, कांग्रेसी फिर भी मंच पर चढ़ेंगे। दिग्विजय सिंह इस नियम का खुद ही फॉलो कर लें लेकिन वह किसी को रोक नहीं पाएंगे। वह अपनी पार्टी को कभी सुधार नहीं सकते।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H