ICSE Board 10th 12th Result 2025 OUT: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र cisce.org और results.cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वो अधिकतम दो विषयों के लिए सुधार परीक्षा दे सकते हैं।
आईसीएसई बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की है। पिछले साल बोर्ड ने छात्रों के बीच ‘अनहेल्दी कॉम्पिटीशन’ से बचने के लिए टॉपर्स के नामों की घोषणा बंद करने का फैसला किया था।
फरवरी से अप्रैल के बीच हुई थीं परीक्षाएं
ICSE की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थीं, जबकि ISC 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक चली थीं। इन परीक्षाओं में देशभर के हजारों छात्रों ने भाग लिया था।
कैसे चेक करें आईसीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
ICSE बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन दिशा निर्देशों को पालन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
- अपनी कक्षा (ICSE) का चयन करें।
- इसके बाद अपना यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर आदि भरें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- छात्र चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट आउट या पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।
डिजिलॉकर पर कैसे देखें रिजल्ट?
- सबसे पहले डिजिलॉकर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
- फिर CISCE सेक्शन खोजें।
- उसके बाद ‘कक्षा 10वीं के परिणाम प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर अपना इंडेक्स नंबर, विशिष्ट आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
- उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें।
अब नहीं होगी कंपार्टमेंट परीक्षा, मिलेगा सुधार का मौका
इस साल से CISCE ने कंपार्टमेंट परीक्षा को समाप्त कर दिया है और उसकी जगह “सुधार परीक्षा” (Improvement Exam) की शुरुआत की है. जो छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे अधिकतम दो विषयों में परीक्षा दे सकते हैं। जिन विषयों में ज्यादा अंक आएंगे, वही अंतिम अंक माने जाएंगे। ये सुधार परीक्षाएं जुलाई 2025 में आयोजित होने की संभावना है।
पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?
पिछले वर्ष सीआईएससीई 10वीं का पास प्रतिशत 99.47% दर्ज किया गया था। इसमें से 99.65% लड़कियां एवं 99.31% लड़कों ने सफलता प्राप्त की थी। इस साल आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी जोसेफ इमैनुएल ने कहा है कि छात्र और अन्य संबंधित लोग सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर, या बोर्ड के करियर पोर्टल के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक