Chhattisgarh Weather Update: प्रतीक चौहान. रायपुर. बदले मिजाज से मौसम में पूरी तरह बदलाव हो गया है, और वैशाख के महीने में सावन का नजारा दिख रहा है. हर दिन शाम होते ही तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने से तेज गर्मी से राहत मिल रही है. बीते दिनों की तरह बुधवार शाम को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिन कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.


30 अप्रैल को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रायपुर में दर्ज किया गया. मौसम में बदलाव की वजह से बेमौसम अंधड़ बारिश के साथ ओले गिर रहे जिससे प्रदेश के जिलों का तापमान काफी गिर गया है. बिलासपुर का टेम्प्रेचर जो बीते दिनों 44 डिग्री सेल्सियस के समीप पहुंच गया था, वह इस समय 33 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज हवा चलने तथा बारिश होने की संभावना है.
विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज हवा, गरज के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है. रायपुर मौसम केन्द्र के अनुसार इस समय एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से उत्तर केरल तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ‘मुसलमानों के खिलाफ…,’ पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान
- CG CRIME : सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, दो आरोपी रायपुर और बलौदाबाजार से गिरफ्तार
- बेटी से दरिंदगी करने वाले सौतेले पिता को आजीवन कारावास: कई बार किया था दुष्कर्म, पीड़िता को 3 लाख देने का भी आदेश
- गरम तेल की कड़ाई शरीर पर उड़ेला, फिर जान से मारने की नियत से पिलाया जहर, नवविवाहिता ने पति, सास व ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
- करोड़ों की लागत से निर्मित बिल्डिंग बनी बदबू और बीमारी का अड्डा, बेसमेंट में भरा पानी, चमगादड़ों ने बनाया घर…