Chhattisgarh Weather Update: प्रतीक चौहान. रायपुर. बदले मिजाज से मौसम में पूरी तरह बदलाव हो गया है, और वैशाख के महीने में सावन का नजारा दिख रहा है. हर दिन शाम होते ही तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने से तेज गर्मी से राहत मिल रही है. बीते दिनों की तरह बुधवार शाम को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिन कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.


30 अप्रैल को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रायपुर में दर्ज किया गया. मौसम में बदलाव की वजह से बेमौसम अंधड़ बारिश के साथ ओले गिर रहे जिससे प्रदेश के जिलों का तापमान काफी गिर गया है. बिलासपुर का टेम्प्रेचर जो बीते दिनों 44 डिग्री सेल्सियस के समीप पहुंच गया था, वह इस समय 33 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज हवा चलने तथा बारिश होने की संभावना है.
विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज हवा, गरज के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है. रायपुर मौसम केन्द्र के अनुसार इस समय एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से उत्तर केरल तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- 9 साल से निर्माणाधीन फ्लाईओवर को गति देने अनूठा विरोधः भगवा पार्टी ने किया हनुमान चालीस का पाठ, अगले चरण में होगा सुंदरकांड का पाठ
- Rajasthan News: सीमावर्ती गांवों को लाइसेंसी हथियार देने की मांग, MLA रविंद्र भाटी पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज
- Rajasthan News: जयपुर के अल्फा नाइट क्लब में महिला के साथ अश्लील हरकत, विरोध पर बाउंसर्स ने पति को पीटा, पैर टूटा
- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में जीत के लिए बनाना होगा इतना टोटल, आज तक कभी नहीं हुआ चेज…टॉस का रहने वाला है अहम रोल
- बड़ा हादसा टलाः गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, सड़क पर फैला डीजल



