अमृतसर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को उनके मुल्क भेजा जा रहा है।
बुधवार को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी को उनके देश भेजा जा रहा था लेकिन इस दौरान ही उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि 69 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को वापस उसके देश डिपोर्ट किया जा रहा था तभी उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुल वहीद के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अब्दुल के पास एक्सपायर वीजा था, वह लंबे समय से भारत में रह रहे थे। अब्दुल वहीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस पाकिस्तान वापस भेजने के लिए श्रीनगर से लाई थी। उन्होंने बताया कि वह पिछले 17 सालों से भारत में रह रहा था और पुलिस को उसके पास एक्सपायर वीजा मिला था।

पाकिस्तान जाने को लेकर वह बड़बड़ाए हुए थे और अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान वहां खड़े अन्य लोग हड़बड़ा गए, किसी तरह उन्हें सम्भलने की कोशिश की गई पर वह नहीं सम्भल पाए। उन्हें तुरत डाक्टरी सुविधा दी गई पर देर हो चुकी थी।
व्यवस्था बनाई जा रही
आपको बता दें, कुल 224 भारतीय नागरिक और पाकिस्तानी नागरिक जिनके पास नो ऑब्लिगेशन टू रिटर्न टू इंडिया (NORI) वीजा था, अटारी सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के माध्यम से भारत में प्रवेश कर गए। कुल 139 पाकिस्तानी नागरिक दूसरी तरफ गए।
- डिप्टी कलेक्टर के बंगले में चोरी: सोने-चांदी के जेवर समेट ले गए चोर, कई घड़िया भी ले गए साथ, पति के इलाज के लिए केरल गई थीं अलका सिंह
- UP Board Exam 2026 : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बदला शेड्यूल, अलग-अलग पालियों में होगा हिंदी का एग्जाम
- ‘मौत’ घूम रही जरा संभलकर रहना! बाघ ने किसान को बनाया शिकार, खूनी मंजर देख सहम उठे ग्रामीण, खौफ में जी रहे लोग
- IPL 2026 Auction : इस देश में होगी नीलामी, 15 नवंबर को आएगी रिटेंशन लिस्ट, जानिए अब तक के 5 बड़े अपडेट …
- Bihar Exit Poll 2025: नीतीश कुमार को मिला महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर! सांसद ने कहा- BJP पीठ में घोंप सकती है खंजर

