Women T20 World Cup 2026: महिला टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में होगा. इस टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है.

Women T20 World Cup 2026: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों का ऐलान हो गया है. 12 जून से टूर्नामेंट शुरू होगा और 5 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा. खिताब जंग लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगी. 24 दिनों तक चलेने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैच होंगे. खास बात ये है कि इस बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी, यह किसी भी संस्करण में सबसे ज्यादा है.

1 मई को लॉर्ड्स में एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विमेंस टी20 विश्व कप के वेन्यू और डेट घोषित हुईं. 6 मैदानों पर टूर्नामेंट के मुकाबले होंगे.

इन मैदानों पर होंगे मैच

  • बर्मिंघम का एजबेस्टन
  • साउथैम्पटन का हैंपशायर बाउल
  • लीड्स का हेडिंग्ले
  • मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड
  • लंदन का केनिंग्टन ओवल
  • ब्रिस्टल का काउंटी ग्राउंड

इन टीमों की जगह हुई पक्की

महिला टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों में से भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जगह पक्की कर ली है, बाकी 4 टीमों का चयन अगले साल होने वाले क्वालिफायर से होगा.

कैसा होगा महिला टी20 विश्व कप का फॉर्मेट?

महिला टी20 विश्व कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किया जाएगा. नॉकआउट स्टेज और फिर फाइनल होगा. न्यूजीलैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने पिछले साल साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताब जीता था. हैरानी की बात ये है कि टीम इंडिया अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है.

क्या बोले जय शाह?

महिला टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को लेकर आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘वेन्यू की पुष्टि एक महत्वपूर्ण पल है. हम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ओर बढ़ रहे हैं. यह टूर्नामेंट दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा. यह कौशल, भावना और खेल भावना का उत्सव होगा.’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H