राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश केभोपाल में सामने आए लव जिहाद, रेप ब्लैकमेलिंग के मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। फरहान अली, साहिल और साद जैसे अपराधियों ने हिंदू नाम अपनाकर कॉलेज छात्राओं को प्रेमजाल में फँसाया, उनके साथ दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल कर शोषण का घिनौना खेल खेला। पुलिस ने समय रहते इन दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस घटना ने समाज को झकझोर दिया। वहीं इसके विरोध में अब कल शुक्रवार 2 मई को महिलाएं मैदान पर उतरेंगी। भोपाल में एक साथ 25 स्थानों पर लोग इक्क्ठा होंगे। सभी स्थानों पर लव जिहाद के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।   

READ MORE: गरम तेल की कड़ाई शरीर पर उड़ेला, फिर जान से मारने की नियत से पिलाया जहर, नवविवाहिता ने पति, सास व ससुर पर लगाए गंभीर आरोप  

जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे से 6 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर प्रोटेस्ट किया जाएगा। प्रदर्शन में महिला, युवा, सीनियर सिटीजन शामिल होंगे। कई स्थानों पर हिंदू संगठनों के साथ आम लोग भी शामिल होंगे। हिंदू संगठन पोस्टर-बैनर जारी कर लोगों से प्रोटेस्ट में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। सकल हिंदू समाज के नाम से पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। 

इन स्थानों पर होगा प्रदर्शन

  • बोर्ड ऑफिस चौराहा
  • 10 नंबर मार्केट
  • बीमा कुंज
  • पिपलानी
  • अयोध्या नगर परशुराम चौराहा
  • भारत माता चौराहा
  • नेहरू नगर चौराहा
  • मनीषा मार्केट
  • बावडिया कला चौराहा
  • नीलबड़
  • रातीबड़

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H