Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के देराजसर गांव में एक प्रेम विवाह ने भारी तनाव खड़ा कर दिया। युवती के परिवार और कुछ ग्रामीणों ने कथित तौर पर नाराजगी में युवक और उसके चाचा के घर को आग लगा दी। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब दोनों घरों को निशाना बनाते हुए पेट्रोल डालकर आगजनी की गई। साथ ही युवक के परिजनों से मारपीट की भी जानकारी सामने आई है।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रामेश्वरलाल और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बताया गया है कि 7 अप्रैल को अनुराधा सुथार और संदीप आचार्य नामक युवक-युवती घर से भाग गए थे और उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया था। अगले दिन, युवती के परिजनों ने सरदारशहर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इसके करीब दो हफ्ते बाद, 22 अप्रैल को दोनों युवक-युवती चूरू एसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। उनका कहना था कि वे पिछले दो वर्षों से संपर्क में थे और अब उन्होंने आपसी सहमति से विवाह किया है। लेकिन जाति भिन्नता के कारण युवती के परिजन उन्हें लगातार धमका रहे हैं।
गांव में हुई एक पंचायत में यह फैसला लिया गया था कि युवक के परिजन ही दोनों को ढूंढकर सात दिनों के भीतर वापस लाएंगे। लेकिन जब समय सीमा पूरी हो गई और कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने उग्र होकर यह हिंसक कदम उठा लिया।
उधर, युवक के परिजनों ने स्पष्ट किया कि उन्हें भी इस विवाह की जानकारी नहीं थी और वे भी इस शादी से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि वे युवक-युवती को अपने घर में रखने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- हाईकोर्ट ने एनटीपीसी सीपत के खिलाफ जनहित याचिका खारिज की, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार रुपये का जुर्माना और सुरक्षा निधि भी जब्त
- कांग्रेस की OBC एडवाइजरी कमेटी गठित: उत्तर से 3 नाम , लखनऊ के प्रो. रविकांत बनाए गए सदस्य
- वॉक पर निकला टाइगर: राहगीरों की थम गई सांसे, देखें Video
- चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा मिलिट्री का जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेन, फिर हुआ चमत्कार
- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को इलाहाबाद HC से राहत, जमानत पर रिहा करने का आदेश