Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के देराजसर गांव में एक प्रेम विवाह ने भारी तनाव खड़ा कर दिया। युवती के परिवार और कुछ ग्रामीणों ने कथित तौर पर नाराजगी में युवक और उसके चाचा के घर को आग लगा दी। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब दोनों घरों को निशाना बनाते हुए पेट्रोल डालकर आगजनी की गई। साथ ही युवक के परिजनों से मारपीट की भी जानकारी सामने आई है।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रामेश्वरलाल और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बताया गया है कि 7 अप्रैल को अनुराधा सुथार और संदीप आचार्य नामक युवक-युवती घर से भाग गए थे और उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया था। अगले दिन, युवती के परिजनों ने सरदारशहर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इसके करीब दो हफ्ते बाद, 22 अप्रैल को दोनों युवक-युवती चूरू एसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। उनका कहना था कि वे पिछले दो वर्षों से संपर्क में थे और अब उन्होंने आपसी सहमति से विवाह किया है। लेकिन जाति भिन्नता के कारण युवती के परिजन उन्हें लगातार धमका रहे हैं।
गांव में हुई एक पंचायत में यह फैसला लिया गया था कि युवक के परिजन ही दोनों को ढूंढकर सात दिनों के भीतर वापस लाएंगे। लेकिन जब समय सीमा पूरी हो गई और कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने उग्र होकर यह हिंसक कदम उठा लिया।
उधर, युवक के परिजनों ने स्पष्ट किया कि उन्हें भी इस विवाह की जानकारी नहीं थी और वे भी इस शादी से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि वे युवक-युवती को अपने घर में रखने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘नक्षत्रों का सम्राट’ है पुष्य, सुख, समृद्धि और अक्षय फल का अद्भुत योग …
- यूपीवालों तैयार हो जाओ! तेजी से गिर रहा पारा, ठंड दे रही दस्तक, जानिए मौसम का हाल…
- MP Morning News: ओरछा जाएंगे सीएम डॉ मोहन, श्री रामराजा लोक का करेंगे भूमिपूजन, सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल, ग्वालियर में आंदोलन आज, भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
- बहुजन समाज पार्टी ने बिहार में सभी सीटों पर लड़ने का किया ऐलान, पहली सूची में 40 उम्मीदवारों का नाम, देखें लिस्ट
- 15 अक्टूबर का इतिहास : मिसाइल मैन का जन्म… भारत में त्रिपुरा हुआ था शामिल… सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल को मिला था नोबेल शांति पुरस्कार