Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के देराजसर गांव में एक प्रेम विवाह ने भारी तनाव खड़ा कर दिया। युवती के परिवार और कुछ ग्रामीणों ने कथित तौर पर नाराजगी में युवक और उसके चाचा के घर को आग लगा दी। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब दोनों घरों को निशाना बनाते हुए पेट्रोल डालकर आगजनी की गई। साथ ही युवक के परिजनों से मारपीट की भी जानकारी सामने आई है।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रामेश्वरलाल और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बताया गया है कि 7 अप्रैल को अनुराधा सुथार और संदीप आचार्य नामक युवक-युवती घर से भाग गए थे और उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया था। अगले दिन, युवती के परिजनों ने सरदारशहर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इसके करीब दो हफ्ते बाद, 22 अप्रैल को दोनों युवक-युवती चूरू एसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। उनका कहना था कि वे पिछले दो वर्षों से संपर्क में थे और अब उन्होंने आपसी सहमति से विवाह किया है। लेकिन जाति भिन्नता के कारण युवती के परिजन उन्हें लगातार धमका रहे हैं।
गांव में हुई एक पंचायत में यह फैसला लिया गया था कि युवक के परिजन ही दोनों को ढूंढकर सात दिनों के भीतर वापस लाएंगे। लेकिन जब समय सीमा पूरी हो गई और कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने उग्र होकर यह हिंसक कदम उठा लिया।
उधर, युवक के परिजनों ने स्पष्ट किया कि उन्हें भी इस विवाह की जानकारी नहीं थी और वे भी इस शादी से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि वे युवक-युवती को अपने घर में रखने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मेरी बेटी पढ़ने नहीं जा पा रही है…’, सामाजिक समरसता कार्यक्रम में दुखी पिता की गुहार, बदमाशों की मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा
- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण
- Rajasthan Politics: भजनलाल बनाम गहलोत: किसका कार्यकाल ज्यादा प्रभावी? सीएम भजनलाल शर्मा ने आंकड़ों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड
- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी
- CM डॉ मोहन यादव का किसानों के हित में बड़ा कदम: मूंग के 40% उत्पादन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का आग्रह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र