Rajasthan News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक और खुशी की खबर सामने आई है। यहां बाघिन टी-111, जिसे ‘शक्ति’ के नाम से जाना जाता है, ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है। इससे वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षण से जुड़े अधिकारियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

वन विभाग के अनुसार, शक्ति बाघिन को रणथंभौर के जोन नंबर 4 और कुण्डेरा रेंज के जंगलों में अपने दो शावकों के साथ देखा गया। फिलहाल विभाग की टीम उसकी सतत निगरानी कर रही है। इससे पहले रविवार सुबह शक्ति को जामुनदेह क्षेत्र के पास शावकों के साथ देखा गया, और कैमरे में इनकी एक धुंधली तस्वीर भी कैद हुई।
संभावना और भी शावकों की
वनकर्मियों ने बताया कि आसपास की झाड़ियों के चलते बाघिन की स्पष्ट झलक नहीं मिल पाई, लेकिन उसकी गर्जना साफ सुनी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि शक्ति ने दो से अधिक शावकों को जन्म दिया हो सकता है और उनकी पुष्टि आने वाले दिनों में हो सकती है।
दूसरी बार बनी मां
करीब 7 साल की शक्ति इससे पहले वर्ष 2021 में चार शावकों को जन्म दे चुकी है। वह रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन ‘कृष्णा’ (टी-19) की अंतिम संतान है। शक्ति का यह वंश रणथंभौर की बाघ संरक्षण गाथा में बेहद अहम माना जाता है।
रणथंभौर में इस साल अब तक 7 शावकों का जन्म
वर्ष 2025 रणथंभौर के लिए अब तक बेहद सकारात्मक रहा है। इस साल बाघिन टी-2313 ने 2, बाघिन सुल्ताना ने 3 और अब शक्ति ने 2 शावकों को जन्म दिया है। कुल मिलाकर अब तक 7 नये शावक रणथंभौर के जंगलों में जन्म ले चुके हैं, जो बाघों के संरक्षण और पुनरुत्पादन के लिहाज़ से एक बड़ी उपलब्धि है।
पढ़ें ये खबरें
- सुनियोजित खेल या सिस्टम की साजिश? पकड़े गए 2 शराब तस्कर, कार्रवाई सिर्फ एक पर, आबकारी विभाग पर रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप
- ‘विपक्ष को रास नहीं आ रही देश की खुशहाली’, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान, कहा- जनता को हंसता देख इनके पेट में पीड़ा होती हैं
- PBKS vs LSG IPL 2025: पंजाब ने लखनऊ को दिया 237 रन का लक्ष्य, प्रभसिमरन ने खेली 91 रनों की पारी, दिग्वेश और आकाश ने झटके 2-2 विकेट
- अवैध संबंध और खूनी खेल: फरसा से वार कर सुपरवाइजर को सुलाई मौत की नींद, फिर ऐसे चढ़ा कातिल पुलिस के हत्थे
- Rohtas Crime News : गिरोह बनाकर लूटपाट और चोरी जैसे कांडों को देते थे अंजाम, पुलिस ने किया 7 आरोपियों को गिरफ्तार