अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग का प्लेन अचानक क्रैश हो गया। मिनी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान प्लेन दीवार से टकरा गया और यह हादसा हो गया। इस हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए

तकनीकी गड़बड़ी के चलते हादसा

उड़ान के दौरान प्लेन में सिर्फ पायलेट मौजूद था। गनीमत रही कि प्लेन क्रैश के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। जिले के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के धनीपुर हवाई अड्डे की यह घटना है।

READ MORE : क्रिकेट के मैदान में खूनी खेल : साथी प्लेयर ने क्रिकेटर को बैट से बुरी तरह पीटा, तड़प-तड़पकर हुई मौत

जांच के दिए आदेश

नागरिक उड्डयन विभाग के एसएस अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लर्निंग के दौरान विमान की संतुलन बिगड़ने और तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ है। जांच के आदेश दिए गए है।