अलीगढ़. आपने अजय देवगन की फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ (Tarzan The Wonder Car) तो देखी ही होगी. इस फिल्म में टार्जन कार बिना किसी ड्राइवर के अपने-आप गैरेज से निकल जाती है. ठीक इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सामने आया है. जहां जनरेटर से अटैच्ड खड़ी जीप टार्जन कार बन गई और गोदाम से अपने आप गेट तोड़कर निकल गई.

ये हैरान कर देने वाला मामला गोदाम और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें इंजन के स्टार्ट होने की आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है. जिसके बाद दरवाजा खोलते हुए जीप बाहर निकल गई. आवाज सुनने के बाद घर के लोग बाहर निकले.

इसे भी पढ़ें : इंडियन आइडल विजेता पवनदीप का एक्सीडेंट : गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, फैंस कर रहे सलामती की दुआ

गोदाम में खड़ी थी जीप

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गोदाम में खड़ी जनरेटर से अटैच्ड जीप अचानक चालू हो गई और फिल्मी स्टाइल में गोदाम का गेट तोड़ते हुए बाहर निकल गई. जीप को टार्जन कार बनकर गोदाम से निकलने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अब सोशल मीडिया पर सीसीटीवी का यह फुटेज काफी वायरल हो रहा है.