Rajasthan News: कानोता थाना इलाके में एक मकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि नरेश और उसके बाउंसरों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस में शिकायत करने के बाद भी अब तक ना तो उसकी एफआईआर दर्ज हुई है और ना ही आग लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई की है. जिस समय यह वारदात हुई उस दौरान पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी गई है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रौनक विहार रघुनाथपुरा रोड कानोता निवासी गंगा सहाय बैरवा ने थाने में रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि 2 मई को रात 9.52 पर प्रताप नगर निवासी नरेश ने फोन उठाते ही उसे गालियां देते हुए कहा कि आज तेरा आखिरी दिन है. सब जलाकर खाक कर दूंगा. यह कहकर फोन काट दिया. रात करीब 10.30 बजे बेटा दिलकुश पास में स्थित एक शादी समारोह से लौट कर आया. मेन गेट का ताला लगाकर वह लोग सोने की तैयारी कर रहे थे.
इसी दौरान काले रंग की एसयूवी गाड़ी में आए नरेश अग्रवाल और उसके बाउंसर कार को घर के पास तिरोह पर खड़ी करके आए. इस दौरान सफेद रंग का गमछा डाले व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़ककर मकान को आग लगा दी. धुआं निकलता हुआ देख कर गंगासहाय और उनके परिवार ने छत पर जाकर देखा तो आग की लपटें उठ रही थी. इस पर उन्होंने किसी तरह आग को काबू पाया. आग में उसकी बाइक जल गई. पीड़ित का कहना है कि वह एक साल से एससीएसटी एक्ट के तहत सुरक्षा मांग रहे है. अगर सुरक्षा मिल गई होती तो यह हादसा नहीं होता.
पढ़ें ये खबरें
- Chardham Yatra 2025 : चार दिनों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, केवल केदारनाथ में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने किया दर्शन, भक्तों में जबरदस्त उत्साह
- BIHAR TOP NEWS TODAY: तेजस्वी को सता रही CM नीतीश की चिंता, मुख्यमंत्री ने अचानक बुलाई JDU की बैठक, राजद नेता समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR, आरोपी के दरवाजे पर हुआ मृतक का अंतिम संस्कार, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- UP के 75 जिलों में प्राइवेट बस स्टैंड बनाएगी सरकार, नौकरियों के भी खुल सकते हैं दरवाजे, कल कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर!
- Today’s Top News : सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पहले दिन तीन जिलों में पहुंचे मुख्यमंत्री, CM साय ने कहा- कामों में लापरवाही के लिए कलेक्टर-एसपी होंगे जिम्मेदार, आय से अधिक संपत्ति मामले में 30 साल बाद चालान पेश, EOW-ACB की बड़ी लापरवाही, छत्तीसगढ़ में एक और घोटाला उजागर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- इंदौर में सरकारी दफ्तर अब पूरी तरह डिजिटल: ऑनलाइन होगा काम, ऑफलाइन फाइल देने पर होगी कार्रवाई