सुमन शर्मा / कटिहार। चुनावी साल में आए दिन टॉप 10 अपराधी को पुलिस अलग अलग जिलों से गिरफ्तार कर रही है। ऐसे ही एक और टॉप 10 अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है। टॉप 10 अपराधियों में शामिल कारे लाल यादव को पटना से गिरफ्तार किया है। यादव पर रंगदारी, हत्या, अवैध हथियार और ()अपहरण के कई मामले दर्ज हैं।
हत्या के बाद से था फरार
जानकारी के अनुसार 18 मार्च को कुरसेला थाना क्षेत्र में अरुण यादव और उनके भाई जुलो यादव खेत में बोरिंग करवा रहे थे। इसी दौरान कारे लाल अपने गिरोह के साथ वहां पहुंचा। उसने फायरिंग कर जुलो यादव की हत्या कर दी और फरार हो गया।
दहशत का दूसरा नाम बन चुका
कटिहार के गंगा नदी दियारा में दहशत का दूसरा नाम बन चुका रणवीर यादव उर्फ़ कारे लाल यादव आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। 25 हज़ार का इनामी और टॉप 10 अपराधियों में शामिल यह कुख्यात बदमाश पटना से गिरफ्तार किया गया है। 18 मार्च को कुरसेला थाना क्षेत्र में अरुण यादव अपने भाई जुलो यादव के साथ खेत में बोरिंग करवा रहे थे, तभी कारे लाल ने अपने गैंग के साथ वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर जूलो यादव को मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाद रणवीर फरार हो गया और पुलिस के लिए सर दर्द बन गया,
पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार किए बरामद…
कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से पटना में उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद कारे लाल ने हत्या की बात कबूल की है, उसका कहना है कि जूलो यादव ने पहले उस पर गोली चलाई थी और उसी का बदला लिया गया है। कारे लाल की निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। यह वही हथियार है जो हत्या में इस्तेमाल हुए थे।
दियारा के इलाके में लोगों ने चैन की सांस ली
कारे लाल यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है हालांकि अब जब वो सलाखों के पीछे है, दियारा के इलाके में लोगों ने चैन की सांस ली है, पुलिस की इस कामयाबी को जनता बड़ी राहत मान रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें