Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश भूपेंद्र सिंह खरवा (Bhupendra Singh Kharwa) और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया।

भूपेंद्र, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) को हथियार सप्लाई करने में शामिल बताया जाता है, अपने साथियों के साथ थार गाड़ी में सवार होकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात (Criminal Conspiracy) को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रोका और तलाशी में एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस (Live Cartridges) और एक जीप बरामद की।
जिला स्पेशल टीम (District Special Team) को सूचना मिली थी कि पुष्कर घाटी क्षेत्र में तीन बदमाश हथियारों के साथ मौजूद हैं। इसके आधार पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी की और थार गाड़ी को रोककर तलाशी ली। तलाशी में भूपेंद्र सिंह खरवा (32, ब्यावर), दीपक रावत (29, आदर्श नगर), और आदेश चौधरी (23, पीसांगन) के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में बदमाशों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, भूपेंद्र सिंह खरवा का आपराधिक इतिहास रहा है और वह लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गुर्गों में से एक है। वह पहले पंजाब पुलिस द्वारा हथियार सप्लाई (Arms Supply) के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। सूत्रों का दावा है कि 2017 में पंजाब जेल में अफीम तस्करी के मामले में बंद रहने के दौरान उसकी लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात हुई थी। पांच महीने पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने भी उसे हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत (Bail) पर बाहर था। प्रारंभिक पूछताछ में खरवा ने दावा किया कि हथियार जवाजा से खरीदे गए थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया, जहां से उनकी रिमांड (Police Remand) मंजूर की गई। अब पुलिस गहन पूछताछ के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बदमाश किस साजिश के तहत हथियार लेकर जा रहे थे और क्या कोई बड़ी वारदात की योजना थी। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सीताराम और कॉन्स्टेबल रामनिवास की अहम भूमिका रही।
सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों बदमाशों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अजमेर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते रोक लिया गया। पुलिस अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क और संभावित साजिशों की जांच में जुट गई है।
पढ़ें ये खबरें
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत