BLA Attack on PAK Army: पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान (Pakistan) में एय़र स्ट्राइक कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को जहन्नूम की सैर पर भेज दिया है। भारत के अटैक से पाकिस्तान सदमें है। इसी बीच पाकिस्तान पर डबल अटैक हुआ है। भारत के बाद बलूच विद्रोहियों ने ताबड़तोड़ हमले कर पाक को हिला डाला है। बलूच विद्रोहियों ने भारत के हमले का फायदा उठाते हुए 4 घंटे में दूसरा बड़ा हमला पाकिस्तान सेना पर किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) ने पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के 14 जवानों को मारने का दावा किया है। BLA ने हमले का वीडियो भी जारी किया है।

भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक का दिया सबूत, जारी किया वीडियो, आप भी इसे देखकर अपनी सेना के शौर्य का गवाह बनिए, Watch Video

यह हमला बोलान के माछकुंड में किया गया। बलूच लिबरेशन आर्मी की स्पेशल टेक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वैड ने पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया। पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को रिमोट से उड़ा दिया। बलूच लिबरेशन आर्मी ने 7 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है।

ट्रैक्टरों में भर-भरकर आईं आतंकियों की लाशेंः लश्कर आतंकी के जनाजे में शामिल हुए पाकिस्तानी सेना के दर्जनों अधिकारी, ऑपरेशन सिंदूर ने खोली आतंकियों के साथ गहरे गठजोड़ की पोल, देखें वीडियो

यह हमला उस समय किया गया, जब पाकिस्तानी सेना मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी। इस हमले में 7 पाक सैनिकों की मौत की बात कही गई है।

हाईकोर्ट के घूसखोर जजः जस्टिस यशवंत वर्मा के घर नकदी बरामदगी की हुई पुष्टि, जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, अब सीजेआई तय करेंगे वर्मा का भविष्य

धमाके के बाद हवा में उड़ गए सेना के जवान

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच क्षेत्र में सुरक्षाबल की एक गाड़ी पर घात लगातार IED से हमला किया गया। यह हमला मंगलवार को किया गया था, लेकिन हमले की फुटेज अब सोशल मीडिया पर सामने आई है। फुटेज में दिख रहा है कि धमाके के बाद गाड़ी में सवार जवान कई मीटर तक हवा में उड़ गए। जवानों के चिथड़े भी हो गए।

हाईकोर्ट के घूसखोर जजः जस्टिस यशवंत वर्मा के घर नकदी बरामदगी की हुई पुष्टि, जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, अब सीजेआई तय करेंगे वर्मा का भविष्य

बता दें कि पहलगाम के आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने बुधवार (7 मई) को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। भारतीय वायु सेना ने रात 1:30 बजे पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किय़ा। भारतीय वायु सेना ने बहावलपुर (02), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की। इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर के 7 और हिज्बुल के 2 ठिकाने मलबे में तब्दील हो गया है। आतंकी ढेर हो गए। इसमें  एयरस्ट्राइक में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग भी मारे गए।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m