Bihar Weather Report: बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. कल बुधवार की सुबह जहां, कई जिलों में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश हुई. वहीं, अब राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. हालांकि मौसम विभाग ने आज गुरुवार (8 मई) की सुबह पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल सहित कुछ जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

10 से 16 मई तक हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 से 16 मई तक हीट वेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या अधिक रह सकता है. पछुआ हवाओं के कारण कई जिलों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि, मध्य भारत और ओडिशा के पास सक्रिय प्रति चक्रवातीय परिसंचरण के कारण बिहार में गर्म और शुष्क पछुआ हवाएं चलेंगी. इससे दिन और रात दोनों में गर्मी बढ़ेगी. 16 मई तक हॉट डे और हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.

इन जिलों में लू और गर्मी का ज्यादा असर

उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी बिहार, खासकर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल, लू और भीषण गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित होंगे. यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. हालांकि उत्तर-पूर्वी बिहार में इससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जैसे उत्तर-पूर्वी जिलों में गर्मी का असर कम रहेगा, और हॉट डे या हीट वेव की संभावना न के बराबर है.

ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत में अवैध तरीके से घुसने का प्रयास कर रहे 4 चीनी नागरिक गिरफ्तार, 2 नेपाली महिलाएं कर रही थीं गाइड, PAK से कनेक्शन की चर्चा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें