India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. पाकिस्तान की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसका भारत भी कड़ा जवाब दे रहा है. इसी बीच बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद किया, हमने कहीं भी पाकिस्तान के आम नागरिक को क्षति नहीं पहुंचाई लेकिन पाकिस्तान नापाक हरकत पर उतर गया है.

दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि एक ओर उसकी आर्थिक स्थिति खराब है दूसरी ओर वह नापाक हरकतें कर रहा है. करीब 50 से अधिक मिसाइल और ड्रोन लांच करने का प्रयास किया, हमारा रडार सिस्टम इतना मज़बूत है कि अब तक जितनी मिसाइल और ड्रोन आए हैं, उसे हमने आसमान में ही उड़ा दिया.

India Pakistan Tensionगौरतलब है कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात 7.47 बजे से रात 10.57 बजे के बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे. इस हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. वहीं पाकिस्तान के शनिवार रात को हमले के बाद भारत ने उसके आठ सैन्य ठिकानों हमला किया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: युद्ध के दौरान लालू यादव की दोनों बेटियों ने पाकिस्तान को ललकारा, रोहिणी और मीसा ने कुछ इस तरह बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला