पटना. छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार दौरे पर हैं. आज भूपेश बघेल पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना में अंतर समझिए, जब भारतीय सेना हमला किया तो आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने का काम किया लेकिन पाकिस्तान नागरिकों पर आक्रमण कर रहा है. वह लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है.”
भूपेश बघेल ने पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए कहा कि पाकिस्तानियों को ड्रोन चलाना आता है भी या नहीं. पाकिस्तान सुनियोजित आक्रमण कर रहा है. लेकिन भारतीय सेना ने अभीतक जो कर दिखाया जाए वो कम है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी शुरु से ही संकट समय साथ खड़ी है.
भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. इस पहल के चलते ही दो बार बैठके हुईं, लेकिन ये बात अलग है कि दोनों बैठकों में प्रधानमंत्री जी नहीं आए. उन्होंने कहा कि पहली बार पीएम मोदी विदेश आए तो बिहार आ गए. लोग उम्मीद कर रहे थे की वे (पीएम मोदी) दौरा रद्द करके आए तो पहलगाम जाएंगे, लेकिन उन्होंने उसके विपरीत किया.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस नेताओं का दौरा तेज हो गया है. इसी क्रम में भूपेश बघेल का पटना पहुंचे. यहां से वे दोपहर 2.30 बजे पटेल सेवा संघ की तरफ से आयोजित संवाद सह सम्मान समारोह में शामिल होंगे. शाम 4 बजे पटेल छात्रावास में पूर्व मुख्यमंत्री युवा छात्रों से संवाद करेंगे. दिन भर व्यस्त रहने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रात 9 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें