बिहार के सीवान जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हेडमास्टर ने हैवानियत की हदें पार करते हुए 8वीं कक्षा की दो छात्राओं को बेरहमी से पीट दिया. आरोप है कि मामूली बात पर गुस्साए हेडमास्टर ने छात्राओं को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं.

इसे भी पढ़ें: DRI ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से जब्त किया 18 करोड़ का विदेशी सोना, नेपाल से तस्करी कर मुंबई ले जाते थे GOLD

दरअसल, पूरा मामला मामला दारौंदा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघौरा संस्कृत का है. यहां स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार पर 8वीं की दो छात्राओं को पीटने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

स्थानीय लोगों और स्कूल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों छात्राओं को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक, छात्राओं की हालत अभी स्थिर लेकिन नाजुक बनी हुई है. जिला शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इधर पुलिस ने भी हेडमास्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: युद्ध के दौरान लालू यादव की दोनों बेटियों ने पाकिस्तान को ललकारा, रोहिणी और मीसा ने कुछ इस तरह बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला