कुंदन कुमार/पटना: बिहार कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में दमदार उम्मीदवारों की तलाश में जुट गई है. पार्टी ने भावी और मजबूत उम्मीदवारों की खोज के लिए बाकायदा आज यानी सोमवार को एक क्यूआर कोड जारी किया है. पार्टी ने कहा कि जो भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह इस कोड के जरिए अपने आवेदन कर सकते हैं.
क्यूआर कोड किया जारी
दरअसल, कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी ने टिकट आवेदन करने के लिए क्यूआर कोड स्कैनर जारी किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने क्यूआर कोड स्कैनर जारी किया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमारा सर्वे 243 सीटों के लिए कैंडिडेट का है, हम सशक्त आवेदन लेना चाहते हैं. कांग्रेस को जहां सीट मिलेगी वहां ये उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और जो भी लोगों का आवेदन आएगा. वह इंडिया गठबंधन के लोग जो चुनाव लड़ेंगे उनको मदद करेंगे.
243 सीटों पर मांगे आवेदन
आगे उन्होंने कहा कि इस स्कैनर के माध्यम से कांग्रेस कमेटी का लोगों से सीधा संवाद होगा. इससे निष्पक्षता भी होगी और सामूहिक निर्णय लेने में मदद मिलेगी. इसके माध्यम से उम्मीदवारों को चयनित करने में मदद मिलेगी. इसमें 6 क्राइटेरिया है. कांग्रेस पार्टी से कितने दिनों से जुड़े हैं, कितने झंडे लगाए हैं. इसमें कांग्रेस का मेंबर होना अनिवार्य है. स्कैनर के माध्यम से एमपी, एमएलए सभी को आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार एक सिस्टम से ही आवेदन लेकर उम्मीदवार का चयन करेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के नाम पर ठगी, RPF के हत्थे चढ़ा आरोपी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें