कोलकाता। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा परीक्षा में टॉप करे। अच्छा रिजल्ट देख परिवार खुशी से झूम उठता है, लेकिन पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थैबी ने जब बोर्ड परीक्षा में टॉप किया तो उसका रिजल्ट देख परिवार फूट-फूटकर रोने लगा। क्योंकि परीक्षा का रिजल्ट आने से 17 दिन पहले थैबी की मौत हो गई। अपना रिजल्ट देखने से पहले ही गंभीर रूप से बिमार थैबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, थैबी 10वीं कक्षा की छात्रा थी। वह काफी होशियार थी और पढ़ाई में बहुत तेज थी। उसने मेहनत और लगन से परीक्षा दीं और अपने स्कूल में टॉप किया। थैबी जिले में 8वें स्थान पर भी आई। लेकिन परिणाम जारी होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। ऐसे में जब रिजल्ट आया तो टॉपर्स की लिस्ट में थैबी का नाम देखकर न सिर्फ उसके घर वालों बल्कि उसके स्कूल वालों की भी आंखें नम हो गईं।
रिजल्ट जारी होने से 17 दिन पहले हो गई मौत
थैबी की परीक्षा से पहले तबीयत खराब हो गई थी और लगातार बिगड़ रही थी। जब जांच कराई गई तो पता चला कि थैबी को जॉन्डिस हो गया था। उसकी दवाई चल रही थी, लेकिन थैबी ने परीक्षा नहीं छोड़ी और दवाई लेकर वह परीक्षा देने जाती थी। परीक्षा खत्म होने तक थैबी की हालत और ज्यादा बिगड़ती चली गई। परीक्षा के बाद थैबी का परिवार ने और अच्छे से इलाज कराया गया, लेकिन थैबी नहीं बच पाई और रिजल्ट आने से 17 दिन पहले ही उसकी मौत हो गई।
चार बार मिल चुकी थी स्कॉलरशिप
थैबी ने बीमारी के बावजूद इतने अच्छे से परीक्षा दी कि हर सब्जेक्ट में थैबी के 95 से ज्यादा नंबर आए। थैबी के बंगला में 99, फिजिक्स में 97, बायोलॉजी में 98, हिस्ट्री और जियोग्राफी में 95 नंबर आए। थैबी का हैदराबाद में भी इलाज कराया गया, लेकिन फिर भी उसे नहीं बचाया जा सका। थैबी के प्रिंसिपल ने कहा कि थैबी काफी होशियार थी। थैबी के दादा ने बताया कि थैबी को चार बार स्कॉलरशिप भी मिल चुकी थी। हर कोई यही कहता था कि थैबी अच्छे नंबर लाएगी। अब थैबी के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें