नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर नक्सलियों को चेतावनी दी हैं। उन्होंने कहा कि सरेंडर करें, नहीं तो मार दिये जाओगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल सलाम कहने वाले और बेगुनाह का खून खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बालाघाट के लांजी पहुंचे। जहां उन्होंने बालाघाट और मंडला जिले के 64 जवानों को समय से पहले पदोन्नति पदक से सम्मानित किया। इन जवानों ने 4 घटनाक्रम में हार्डकोर 7 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके साथ ही सीएम ने 169 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। जिसमें आयर्वेदिक कालेज और अस्पताल का शामिल है।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में जल्द बनेगा एस्ट्रोटर्फ मैदान: सीएम डॉ मोहन ने की घोषणा, कहा- खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए दोगुना किया स्पोर्ट्स बजट
आतंक फैलाने वालों को जीवित नहीं रहने देंगे
सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि यह कार्यक्रम लांजी में इसलिए भी किया गया है कि नक्सलियों को संदेश दे सके कि वह सरेंडर करें अन्यथा प्रदेश की धरती पर आतंक फैलाने वाले को जीवित नहीं रहने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि एमपी की धरती से 2026 तक नक्सलियों के सफाया करने का लक्ष्य है। जिसे पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: किसानों को भुगतान होने में नहीं होनी चाहिए देरी: केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की बैठक, चना-मसूर, उड़द और अरहर की खरीद के संबंध में दिए ये निर्देश
प्रदेश का हो रहा चाहुमुखी विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का चाहुमुखी विकास किया जा रहा है। बालाघाट में 169 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। यह क्रम जारी रहेगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद भारती पारधी, विधायक राजकुमार कर्राहे, मधु भगत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में जवानों के परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें