कुंदन कुमार/पटना: बिहार के लोगों को अब राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना होगा. अब ऑनलाइन ही घर बैठकर लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया है. लोग खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण के साइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. 

आवश्यक दस्तावेज 

इस आवेदन में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, परिवार का फोटो, आवेदक का हस्ताक्षर का फोटो, विकलांगता और आय-जाति प्रमाण पत्र की स्व-हस्ताक्षरित फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी. अब आवेदन जमा करने के बाद रेफरेंस नंबर मोबाइल पर एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा, जिसमें आवेदन की स्थिति को ट्रैक भी किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बन रहा सड़क दिसंबर तक बनकर हो जाएगा तैयार, 2486.22 करोड़ रुपए से हो रहा निर्माण