भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान को लेकर घिरे मंत्री विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ कांग्रेस जहां उनके शर्मनाक बयान को लेकर इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं अब मंत्री शाह कर्नल सोफिया से माफ़ी मांगने के दौरान भी विवादों में घिर गए हैं। उनके माफी मांगने के अंदाज को देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उन्हें अपने बयान पर कोई अफसोस भी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मीडिया के माइक पर माफी मांगने के बाद मंत्री विजय शाह ठहाके लगाकर हंसते नजर आए। इससे साफ होता है कि उन्हें अपनी घटिया बात पर कोई अफसोस नहीं है। ऐसे अब सवाल यह उठता है कि क्या भाजपा अपने मंत्री की इस घटिया हरकत पर उनका इस्तीफा लेगी ?

READ MORE: कर्नल सोफिया पर टिप्पणी कर बुरे फंसे विजय शाह: मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी, इधर बंगले की बढ़ाई गई सुरक्षा

मंत्री के बयान से असहज हुई भाजपा 

दरअसल, बीजेपी लगातार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन एमपी के बड़बोले मंत्री विजय शाह ने अपने एक बयान से सब कुछ गुड़ गोबर कर दिया है। विपक्ष के साथ-साथ इनके बयान से सोशल मीडिया पर भी उबाल है। लोग मंत्री की बेशर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि पार्टी ने भी विजय शाह को तलब कर सिर्फ खानापूर्ति कर दी है। लेकिन उनके खिलाफ अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया है।   

READ MORE: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान का मामला: पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मंत्री विजय शाह की मांगी रिपोर्ट, राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा फैसला  

इससे पहले भी सर्खियों में रह चुके हैं मंत्री जी  

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने बेशर्मी की हद कोई पहली बार नहीं पार की है। इससे पहले भी कई मौकों पर वह ऐसी हरकत कर चुके हैं, जिससे पार्टी मुश्किल में पड़ जाती है। चाहे फिर वो अभिनेत्री विद्या बालन के फिल्म की शूटिंग रुकवाने का मामला हो, या फिर प्रतिबंधित क्षेत्र में चिकन पार्टी करने का। हालांकि सियासी कद्द की वजह से पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती है। मंत्री विजय शाह खंडवा जिले के लिए हरसूद से विधायक हैं। आदिवासियों में अच्छी पकड़ रखते हैं। इसकी वजह से सरकार और संगठन में उनका बोलबाला रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H