Bihar News: शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा गांव से एक दुखद मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को घर के पास गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. उसके बाद उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए. यह मामला बुधवार की दोपहर कटिहार पुलिस के पहुंचने पर सामने आया, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए.
प्रेमी ने कर दी हत्या
बताया जाता है कि पहले प्रेमी प्रेमिका का प्यार था, फिर शादी की बात चली, लेकिन बाद में प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. मृतक लड़की की पहचान कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के रतनिया गांव की रहने वाली 16 वर्षीय नासेरी खातून, जो मो. हफीजुद्दीन की बेटी है, के रूप में हुई है.
गड्ढा खोदकर निकाला शव
पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के रतनिया गांव के रहने वाले मो० हफीजुद्दीन की बेटी नासेरी खातून हरियाणा में एक दुकान में काम करती थी. वहीं उसकी मुलाकात शिवहर जिले के नरवारा गांव के रहने वाले राज मंगल महतो के बेटे रोहित कुमार से हुई, जो 25 साल का है.
थाना में शिकायत दर्ज
धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली, लेकिन 26 अप्रैल को रोहित हरियाणा से नासिरी को लेकर अचानक गायब हो गया. जब नासिरी के परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो वह फोन नहीं उठाई. बाद में उन्होंने हरियाणा जाकर पता लगाया तो पता चला कि नासिरी ने रोहित से शादी कर ली थी और उसने दुकान भी छोड़ दी थी. इसके बाद परिजनों ने कटिहार के आजमनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राहुल गांधी पहुंचेंगे दरभंगा, सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर कर रही बिहार सरकार- अभय दुबे
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें