बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, कार और ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
बारात से लौटते समय हादसा
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली देहात के चकवा चौकी का है। जहां, बारात से लौटते समय NH 730 पर कार और ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से पांच लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE : चलती बस में लगी भीषण आग : 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि कार सवार गोंडा से श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में बारात गए थे। बारात से लौटते समय वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें