कुंदन कुमार/पटना: अंबेडकर छात्रावास में न्याय शिक्षा संवाद कार्यक्रम की सरकार के द्वारा इजाजत नहीं मिलने पर कांग्रेसियों द्वारा सरकार पर डरने वाले बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेसियों का दिमाग खिसक गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि सरकारी भवन या सरकारी स्कूल में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है.

‘पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेगा’

भारत द्वारा पाकिस्तान का पानी बंद किए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार द्वारा पानी खोलने की गुजारिश पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पालता रहेगा, तब तक पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंकवादियों को अपने जमीन से पनाह देना बंद नहीं करता पानी नहीं बहेगा. 

‘उनको दिखाई नहीं देता है’

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा शहीदों को सम्मान नहीं दिए जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव से पहले मैं वहां पहुंचा हुआ था और सरकार के महकमा वहां मौजूद थे. तेजस्वी यादव को मोतियाबिंद की बीमारी हो गई है. उनको दिखाई नहीं देता है. वहीं, दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम स्थापित किए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने सदा ही अंबेडकर का अपमान किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में पोस्टर वार जारी, राजद ने पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार पर शहीदों के अपमान करने का लगाया आरोप