पठानकोट। पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे में बड़ी घटना घटी है, जिसमें धुंआधार फायरिंग हुई है। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार 2 हमलावरों ने अचानक से कार सवारों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस घटना में कार सवार 2 लोगों में से एक के माथे में गोली लग गई। उसकी हालत को देखते हुए उसे तुरंत इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस संबंध में जब प्रत्यक्षदर्शियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई तो वे अपनी दुकान खोल रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 नकाबपोश लोगों ने कार पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद वे भाग गए। लोगों ने बताया कि गोलियां चलते वह खुद भी दुकानों के अंदर व इधर उधर भागे। लोगों ने बताया कि हादसा देखकर वे भी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को ऑटो से अस्पताल भिजवाया।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस अभी हादसे के बाद जांच में जुटी हुई है और जैसे ही कोई तथ्य सामने आएंगे तो उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है वह फाइनेंस का काम करता है।
- CG News : नहर किनारे धमेले में मिला 8 दिन का नवजात शिशु, इलाके में मचा हड़कंप
- पंजाब में बाढ़ के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाही, जनता ने संभाला मोर्चा : बसपा
- नक्सल संगठन का बड़ा क़बूलनामा: 53 साल में पहली बार कोई महासचिव एनकाउंटर में हुआ ढेर, 21वीं स्थापना वर्षगांठ मनाने केंद्रीय कमेटी ने जारी किया पर्चा
- ‘नेपाल हिंसा कांग्रेस की भूल’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- तो आज पाकिस्तान और नेपाल में होती खुशहाली
- पटना में बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिग ने किया दुष्कर्म, चॉकलेट का लालच देकर वारदात को दिया अंजाम