Bihar News: जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र यादव ने आज शनिवार (17 मई) को मीडिया से बातचीत में कहा कि, वक्फ बिल के बहाने देश के मुसलमानों का हक छिनने का अधिकार किसी को नहीं है. जैसे किसानों को वो लोग देश से बाहर निकालना चाहते थे. उसी तरह वह वक्फ बिल के बहाने देश के मुसलमानों को भगाना चाहते हैं.
‘देश को भिखमंगा बनाना चाहते हैं प्रधानमंत्री’
राजद सांसद ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भिखमंगा बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, मुसलमान अपनी मर्जी से संपत्ति को वक्फ को दे रहे हैं, तो उन्हें यह अधिकार किसने दिया कि वक्फ से यह संपत्ति छीन सकें. नरेंद्र मोदी देश के मुसलमान बच्चों, बहू बेटियों को निकालना चाहते हैं. लेकिन ऐसा कोई कानून नहीं है, जो उन्हें ऐसा करने का अधिकार दे.
बिहार आना छोड़ देंगे पीएम- राजद सांसद
सुरेंद्र यादव ने कहा कि, नरेंद्र मोदी का कोई माई, कोई भाई, कोई बाप नहीं है. वह देश को भिखमंगा बनाना चाहते हैं. वह सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए काम करते हैं, वह है अडानी. जिनके, साथ वह देश पर कब्जा करना चाहते हैं. बता दें कि पीएम मोदी दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आने वाले हैं. जिसे लेकर राजद सांसद ने कहा कि, इस बार चुनाव में ऐसी शिकस्त मिलेगी कि वह बिहार आना छोड़ देंगे.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें