Powerr Cut In Jalandar: जालंधर. जालंधर शहर में आज लंबा पावर कट होने वाला है. इस दौरान शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए करीब दर्जन भर से अधिक स्थानों पर अलग-अलग निर्धारित समय में बिजली सप्लाई रोकी जाएगी.

66 के.वी टांडा रोड सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी 11 के.वी फीडर सुबह 8.30 से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. बिजली का यह कट 66 के.वी आउटडोर बस बार नंबर 1 की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

Also Read This: कार का फटा टायर, जवानों के काफिले से गाड़ी जा भिड़ी गाड़ी…

Powerr Cut In Jalandar

Powerr Cut In Jalandar

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली (Powerr Cut In Jalandar)

इसके कारण सुभाष नगर, खालसा, देवी तालाब मंदिर, चक्क हुसैना, संतोखपुरा, नींवी आबादी, सोढ़ल रोड, जे.एम.पी चौक, मथुरा नगर, दोआबा चौक, अमन नगर, अंबिका कॉलोनी, विकासपुरी, होशियारपुर रोड, लम्मा पिंड चौंक, चारा मंडी, रेरु, सराभा नगर, जी.एम. एन्क्लेव, रमनीक एवेन्यू, बाबा दीप सिंह नगर, पठानकोट रोड, परुथी, अस्पताल का इलाका, हरगोबिंद नगर, काली माता मंदिर, हरदीप नगर, हरदयाल नगर, कोटला रोड, थ्री स्टार, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, के.एम.वी रोड, सारप चक्क, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, शाह, सिकंदर रोड, डी.आर.पी, धोगड़ी रोड़, जंडूसिंघा एग्रीकल्चर फीडर, जज कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, खालसा रोड, इंडस्ट्रियल एरिया प्रभावित होगा.

9 से 4 बंद रहेगी बिजली (Powerr Cut In Jalandar)

वहीं फोकल प्वाइंट नंबर 1-2 के अंदर आने वाले फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से लेकर दोपहर 4 बजे तक बंद रखी जाएगी. वहीं कैटागरी-2 के राजा गार्डन, राम विहार, गुरु नानक, स्टॉर फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी. कैटागरी-2 का अमन नगर सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा.

सुबह 10 से 3 तक बंद रहेगी इन इलाकों में बिजली (Powerr Cut In Jalandar)

इसी तरह 66 के.वी सर्जिकल के चलते 11 के.वी विदेश संचार, कनाल बस्ती, पीरदास फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी. इनमें दिलबाग नगर, बस्ती दानिशमंदा, हरबंस नगर, जे.पी नगर, विरदी कालोनी, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, शेर सिंह कालोनी, न्यू रसीला नगर, सन सिटी, पारस एस्टेट, नाहला पिंड, रोज गार्डन जैसे इलाकों की बिजली भी बंद रहेगी.

Also Read This: पंजाब में बिगड़ा माहौल, नेशनल हाईवे पर धुंआधार फायरिंग