गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग एप ‘ग्रिंडर’ के जरिए लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। इस गैंग की हरकतें किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थीं। गिरोह के सदस्य पहले प्यार का झांसा, फिर प्राइवेट मीटिंग करते और उसके बाद तमंचा दिखाकर धमकी, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपी ऐसे रचते थे पूरा षड्यंत्र
शातिर आरोपी पहले गे डेटिंग एप्स पर फेक प्रोफाइल बनाते थे। फिर वहां किसी मासूम को फांसते, उसे मिलने के लिए बुलाते और जब वो शिकार एकांत जगह पर आता, तो वहां लुटेरे उसका इंतज़ार कर रहे होते थे। जैसे शिकार वहां पहुंचता, पहले घेरकर से धमकाया जाता, फिर उसका आपत्तिजनक वीडियो या फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती। इसी डर के सहारे उससे पैसे वसूले जाते।
हाल ही में हुई वारदात से खुलासा
गिरोह ने हाल ही में हापुड़ में भी एक युवक से 25,000 रुपए और सोने की चेन लूटी थी। पीड़ित ने हिम्मत दिखाकर पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद दादरी थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जीटी रोड से चारों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी लूट का पैसा अपने शौक और घूमने-फिरने में खर्च कर देते थे। पुलिस गिरोह की अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
दक्ष, भूपेंद्र, जय राघव, हनी है। सभी आरोपी दादरी के निवासी है। पुलिस को इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक चाकू, एक आईफोन मोबाइल के साथ आपत्तिजनक चैट, तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग से जुड़े डेटा भी मिले हैं, जिसे पुलिस तकनीकी रूप से खंगाल रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक