राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए। दरअसल, बीते दिनों विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया हैं।
एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंत्री विजय शाह के कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा कि व्यक्तिगत कारण से नहीं पहुंचे होंगे। किसी न किसी कैबिनेट में कोई-कोई मंत्री नहीं पहुंच पाते हैं। विजय शाह का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी मामले की जांच करेगी। SIT रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। SC के फैसले पर सरकार अपना फैसला लेगी। उन्होंने बताया कि संगठन नेताओं के अनुशासन को लेकर गंभीर है।
ये भी पढ़ें: राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक: एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000, मेट्रोपॉलिटन प्राधिकरण को मंजूरी, PM मोदी भोपाल-इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण
राजवाड़ा में हुई कैबिनेट बैठक को लेकर कही ये बात
वीडी शर्मा ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने सुशासन दिया। ये सिर्फ कैबिनेट बैठक नहीं, विरासत का सम्मान है। कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। पांच स्थानों को मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिए काउंसिल बनाकर बड़ा फैसला लिया है। ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक संग्रहालय के लिए 2200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को 300वीं जयंती पर भोपाल में होने वाले समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में लाखों महिलाएं शामिल होंगी। राहगीर योजना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को 25 हजार तक का पुरस्कार दिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वो क्या करते हैं मुझे पता नहीं, वो तो एक जगह पर बैठक सब कुछ करते है।
ये भी पढ़ें: ‘युद्ध विराम क्यों हुआ ?’, राहुल गांधी की पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ फोटो पर सियासत, नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर बोला हमला
कैबिनेट का अब तक का सबसे अच्छा फैसला- पूर्व लोकसभा स्पीकर
इंदौर में आयोजित कैबिनेट बैठक को लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का भी बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि इस बैठक में लिए गए फैसलों को अब तक का सबसे अच्छा निर्णय बताया है। सुमित्रा महाजन ने कहा कि नारी सशक्ति के लिए सरकार अच्छे काम कर रही है। इंदौर में आयोजित मां अहिल्या के मूल्य और आदर्शों को समर्पित कैबिनेट बैठक में बहुत अच्छे निर्णय हुए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें