लुधियाना। पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम से उड़ाने से धमकी मिली है। धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है। ईमेल मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जैसे ही ईमेल आया वैसे ही पूरे विभाग समेत पुलिस में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। फिलहाल बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड डीसी कार्यालय की जांच कर रहा है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन मामले की पड़ताल कर रही है।

कार्यालय में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है और एक एक जगह की तलाशी ली जा रही है। डाग स्क्वायड की मदद से बम खोजने की कोशिश की जा रही है। वैसे अब तक कुछ नहीं मिला है, लेकिन इस पूरे मामले में पूरी एहतियात बरती जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाले ने किस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा है।
- Collector-DFO Conference : सीएम ने कहा – एक पेड़ मां के नाम अभियान में दो सालों में 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए, गज संकेत एलीफेंट एप से होगी हाथियों की ट्रैकिंग
- बिहार NDA में सबकुछ ठीक नहीं! चिराग पासवान को अधिक सीटें मिलने पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना….
- हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुक्तिधामों की स्थिति पर जताई सख्ती, मुख्य सचिव को हलफनामा पेश करने के दिए निर्देश….
- Exclusive: CMHO पर फिर उठे सवाल, हाईकोर्ट में जनहित याचिका, 40 फर्जी अस्पतालों के पीछे ‘लेनदेन का खेल’! डॉ माधव की EOW और लोकायुक्त में शिकायत, फिनिक्स हॉस्पिटल से भी लेनदेन के लग चुके आरोप
- पहलगाम हमले के बाद पहली सर्दी के लिए LoC पर सेना अलर्ट, घुसपैठ रोकने तैयार की रणनीति