आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में नकल के मामलों में कमी होती नजर नहीं आ रही है। इस पर नकेल कसने के लिए आए दिन कार्रवाई की जाती है। लेकिन फिर भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। ऐसा ही एक मामला श्योपुर से सामने आया है, जहां उड़नदस्ता ने टॉयलेट फ्लश टैंक समेत कई जगह से गाइड, आंसर बुक और पर्चे जब्त किए।
टीम के पहुंचते ही भागने लगे लोग
दरअसल, जीवाजी विश्विद्यालय के निर्देश पर 19 जनवरी को उड़नदस्ता दल ने दोपहर 2:50 बजे शासकीय महाविद्यालय विजयपुर में औचक निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि हर बार की तरह महाविद्यालय परिसर के प्रवेश गेट पर ताला लगा हुआ था। प्रवेश गेट से टीम लगभग 100 मीटर की दूरी पैदल तय कर महाविद्यालय में गई जहां देखा कि कुछ लोग भागते हुए महाविद्यालय के चेनल गेट से बाहर निकल रहे थे।
टॉयलेट और एग्जाम हॉल की खिड़की से पर्चियां जब्त
इस घटना को देखते हुए टीम अलग-अलग परीक्षा कक्षों में पहुंची। इस दौरान कई लोग नक़ल करते हुए पाए गए जिसके बाद कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए। साथ ही परीक्षा से संबन्धित 30 सीरिज (लगभग 4950 पेज नकल) और नकल की अलग से 100 से अधिक पर्चियां परीक्षा कक्ष के बाहर, महाविद्यालय के टॉयलेट और एग्जाम हॉल की खिड़की से जब्त की।
फ्लाइंग स्क्वाड इंचार्ज ने जीवाजी यूनिवर्सिटी को लिखा पत्र
श्योपुर के एग्जाम फ़्लाइंग स्क्वाड इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने जीवाजी विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि “जब तक बाहरी तत्वों का महाविद्यालय परिसर में पूर्ण तरीके से प्रतिबंध एवं स्थानीय लोगो का परीक्षा कक्षों में ड्यूटी लगाये जाने पर प्रतिबंध नही होगा, तब तक नकल रोकना किसी भी टीम के लिए अभी असंभव सा प्रतीत हो रहा है। निवेदन है कि नकल रोकने के लिए महाविद्यालय परिसर के परीक्षा के दौरान प्रतिदिन के CCTV फुटेज कुलगुरू जीवाजी विश्वविद्यालय और जिला कलेक्टर को उपलब्ध करवाने के साथ-साथ नकल को बढ़ावा देने बालो के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाये। जिससे नकल पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त हो सकती है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें