बीएसएफ की 109 बटालियन के जवानों ने मंगलवार देर रात भारत-पाक सीमा के नजदीक एक व्यक्ति की मूवमेंट देखी। इस पर तुरंत हरकत में आते हुए जवानों ने उस व्यक्ति की घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की भाषा काफी अलग है जो किसी को समझ नहीं आई। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं अमृतसर में भी एक पाकिस्तानी पकड़ाए जाने की खबर सामने आई है।
खबर है कि बीएसएफ ने इस संदिग्ध व्यक्ति को रात को ही थाना नरोट जैमल सिंह के हवाले कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उसके पास से किसी प्रकार की बरामदगी नहीं हुई है। उसकी भाषा भी समझ में नहीं आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि काबू किया गया व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है। थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

पाकिस्तानी करेंसी के साथ मिला घुसपैठ
इसी तरह सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के सीमावर्ती गांव के पास एक पाकिस्तान घुसपैठिये को पकड़ा है। उससे पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है। जवानों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। बीएसएफ के जवानों पाक सीमा से सटे गांव करीमपुरा के पास यह व्यक्ति को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा।
जवानों ने इसे रुकने को कहा पर वह आगे बढ़ता चला गया। इसके बाद बल के जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उससे 330 रुपये की पाकिस्तान करंसी बरामद हुई है।
- जिंदा जल गई 2 जिंदगीः आग की चपेट में आने से देवर-भाभी की मौत, बड़े भाई ने घटना को लेकर कही चौंकाने वाली बात
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती : यूपी में होगा सरदार @ 150 यूनिटी मार्च का आयोजन, सीएम योगी ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
- Collector’s Conference: मुख्यमंत्री साय ने दिया निर्देश, 31 दिसंबर तक सभी स्कूली छात्रों का बनाएं Apar Id…
- ‘वो रात साढ़े 12 बजे बाहर कैसे थी?’, दुर्गापुर दुष्कर्म मामले में सीएम ममता ने कॉलेज मैनेजमेंट पर खड़े किए सवाल
- CG NEWS: भारी बारिश से PM ग्रामीण सड़क क्षतिग्रस्त, नेशनल हाईवे भी लबालब…