बीएसएफ की 109 बटालियन के जवानों ने मंगलवार देर रात भारत-पाक सीमा के नजदीक एक व्यक्ति की मूवमेंट देखी। इस पर तुरंत हरकत में आते हुए जवानों ने उस व्यक्ति की घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की भाषा काफी अलग है जो किसी को समझ नहीं आई। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं अमृतसर में भी एक पाकिस्तानी पकड़ाए जाने की खबर सामने आई है।
खबर है कि बीएसएफ ने इस संदिग्ध व्यक्ति को रात को ही थाना नरोट जैमल सिंह के हवाले कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उसके पास से किसी प्रकार की बरामदगी नहीं हुई है। उसकी भाषा भी समझ में नहीं आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि काबू किया गया व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है। थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

पाकिस्तानी करेंसी के साथ मिला घुसपैठ
इसी तरह सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के सीमावर्ती गांव के पास एक पाकिस्तान घुसपैठिये को पकड़ा है। उससे पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है। जवानों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। बीएसएफ के जवानों पाक सीमा से सटे गांव करीमपुरा के पास यह व्यक्ति को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा।
जवानों ने इसे रुकने को कहा पर वह आगे बढ़ता चला गया। इसके बाद बल के जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उससे 330 रुपये की पाकिस्तान करंसी बरामद हुई है।
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर


