Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने 10 लाख रुपये के बीमा क्लेम के लिए अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करवा दी। पत्नी की मौत को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन नवलगढ़ पुलिस की सतर्कता और जांच से सच्चाई सामने आ गई।

हादसा नहीं, थी सुनियोजित हत्या
यह मामला नवलगढ़ थाना क्षेत्र के बड़वासी गांव के पास का है, जहां वीणादास की ढाणी निवासी कृष्णा सैनी की सड़क हादसे में मौत होने की बात सामने आई थी। लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हादसा नहीं बल्कि पत्थर से सिर कुचलकर की गई हत्या थी, जिसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई।
पति ने दी थी हत्या की सुपारी
नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने जानकारी दी कि कृष्णा सैनी के पति सहीराम ने 10 लाख रुपये की बीमा राशि पाने के लिए सचिन कुमावत को हत्या की सुपारी दी थी। योजना के तहत सहीराम अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर बड़वासी गांव के पास जोहड़ की तरफ ले गया। वहां पहले से घात लगाए बैठे सचिन और उसके साथी मुकेश कुमावत, अमृत उर्फ राम सिंह और प्रदीप सिंह कार से आए और बाइक को पीछे से टक्कर मारी।
फिर पत्थर से कुचलकर की हत्या
कार की टक्कर के बाद कृष्णा सैनी सड़क पर गिर गई, तभी आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर पत्थर से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी, ताकि यह मामला एक दुर्घटना जैसा लगे और बीमा की राशि आसानी से मिल जाए।
पुलिस ने खोली साजिश की परतें
13 मई को हादसे की सूचना पर पुलिस को घटनास्थल की जांच में कई संदिग्ध बातें मिलीं घटनास्थल की स्थिति, शव के घाव, और पति के बयान में विरोधाभास नजर आया। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी व फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए और गहराई से पूछताछ की। अंततः पति सहीराम ने जुर्म कबूल कर लिया और अपने चार साथियों के नाम भी उजागर किए।
सभी पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सहीराम सहित सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस वारदात ने एक बार फिर दिखा दिया कि लालच और बीमा राशि के लिए इंसान कहां तक गिर सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : PM मोदी ने 5 अमृत स्टेशनों का किया उद्घाटन, छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने की तैयारी, घर में मां और दो बच्चों की मिली लाश, शराब-बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन, 40 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी, छत्तीसगढ़ी गानों में अश्लीलता के खिलाफ सड़क पर उतरे कलाकार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- लव जिहादी मोहसिन खान के नकली नोट के कारोबार से जुड़े होने की आशंका, मोबाइल में मिली फेक करेंसी से संबंधित चैट
- बिहार में शिक्षकों के ट्रासंफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने लिया यह बड़ा फैसला, स्कूल आवंटित करने को लेकर बनाई ये रणनीति
- छत्तीसगढ़ : 14 दिनों से लापता हैं दो सगी बहनें, पार्षद के हस्तक्षेप के बाद हरकत में पुलिस, परिजन को लेकर टीम जाएगी महाराष्ट्र
- अपनी बच्चियों को मंदिर के पास छोड़कर शराबी पिता गायब, पुलिस ने पहुंचाया सखी सेंटर