RCB VS SRH IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। यह रोमांचक मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस RCB ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। आज के मैच में आरसीबी की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे हैं।

यह पहला मौका है जब दोनों टीमें इकाना स्टेडियम की पिच पर एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। RCB के लिए यह मैच प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिहाज से बेहद अहम है, जबकि SRH पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

हेड टू हेड में हैदराबाद को बढ़त (RCB VS SRH IPL 2025)

दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें SRH ने 13 और RCB ने 11 मुकाबले जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम की पिच पिछले कुछ सालों में काफी बदली है। इस स्‍टेडियम में काली और लाल मिट्टी की 9 पिच बनाई गई हैं, जिसके चलते कभी हाई तो कभी लो स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां अब तक IPL के 20 मैच खेले गए हैं। 8 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 11 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। यहां का हाई स्कोर 235/6 है, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (RCB VS SRH IPL 2025)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा