जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमन अरोड़ा को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करने के बाद आज फिर पुलिस आज उनके घर जांच के लिए पहुंची है। इस दौरान उनकी गाड़ी और घर की तलाशी ली गई। बड़ी संख्या में इस दौरान पुलिस तैनात थे।
गिरफ्तारी के बाद अरोरा से कई तरह के सवाल किए गए हैं। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। वही दूसरी ओर आज सुबह पुलिस उनके घर तलाशी के लिए पहुंच चुके हैं। घर में तलाशी ली जा रही है इस दौरा उनके घर वाले मौजूद थे। इसके साथ ही घर में खड़ी अरोरा की कार की तलाशी भी ली गई।

इस दौरान 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो घर के दस्तावेजों की जांच कर रहे है। घर के बाहर चार पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनमें से एक कार में दस्तावेजों की जांच कर रहा है। बता दें कि रात करीब 12 बजे विजिलेंस टीम की निगरानी में रमन अरोड़ा की सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच हुई। हालांकि, इस दौरान रमन अरोड़ा को कार से बाहर नहीं निकाला गया।
- आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका, न्यायालय ने मांगी सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग रिपोर्ट
- कोविड काल में आर्थिक संकट का हवाला निकला झूठा, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर लगाया 15,000 रुपये का जुर्माना, तथ्यों को छिपाकर फीस में छूट की मांगी थी राहत
- बस यही देखना बचा था..! 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत, पति को छोड़कर 18 साल के प्रेमी संग हुई फरार, फिर…
- MP पुलिस का अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह पर शिकंजाः 5 शातिर चढ़े कानून के हत्थे, मास्टरमाइंड का यूपी पुलिस कर चुकी है शॉर्ट एनकाउंटर
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो दिन का दिया समय, जानें पूरा मामला