झांसी. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद पत्नी ने प्रेमिका का बाल खींचकर जमकर पीटा. प्रेमिका को पिटता देख पति ने गुस्से में पत्नी को बुरी तरह पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना का वीडिये सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढ़ें- बिकाऊ है UP पुलिस! दबंगों ने पिता-पुत्री को बेरहमी से पीटा, पीटने वालों का ही साथ दे रही पुलिस, लगता है घूस मिल गई?

बता दें कि पूरा मामला नवाबार थाना मेडिकल क्षेत्र का है. जहां एक महिला दवा बदलवाने के लिए मेडिकल गई थी. इसी दौरान महिला ने अपने पति शिवम को एक दूसरी महिला के साथ देख लिया. जिसके बाद महिला ने पति से पूछा कि ये कौन है, जिस पर उसने कहा, तू कौन है, ये मेरी पत्नी है. जिसके बाद महिला ने पत्नी की प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- अपनों ने छीनी अपने की सांसेंः लाठी-डंडों से पीटकर वकील को उतारा मौत के घाट, न्याय के रखवाले को न्याय का इंतजार

वहीं प्रेमिका को पिटता देख शिवम ने आपा खो दिया. उसके बाद उसने प्रेमिका के साथ पत्नी मोहिनी को जमकर पीटा. तीनों के लड़ाई का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. मोहिनी ने थाने पहुंचकर पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ थानें शिकायत की है. मोहिनी का आरोप है कि दोनों मिलकर उसका सिर भी फोड़ दिया. इससे पहले भी वह दफा पीट चुका है, जिसकी शिकायत कई बार थाने में भी कर चुकी है, लेकिन पुलिस उसको ऐसे ही छोड़ देती है.

देखें वीडियो-