Tej Pratap in Relationship: राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर से अपने नए रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने साथ एक युवती की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं.”
तेज प्रताप यादव का फेसबुक पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि, “हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों को समझेंगे.”
तेज प्रताप के पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया
तेज प्रताप यादव द्वारा फेसबुक पोस्ट के जरिए अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करने पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई लोग उन्हें इस नए रिश्ते के लिए बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं, कई लोग उनकी पत्नी एश्वर्या राय को लेकर उनपर तंज कसते हुए भी नजर आ रहे हैं.
तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर सुनील यादव नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, जब ये बात ही था तो, एक लब्धप्रतिष्ठित परिवार की पढ़ी लिखी लड़की ऐश्वर्या के जीवन से खिलवाड़ क्यों किया?
लालू यादव के वंश का अंत…
वहीं, चंद्र किशोर यादव नाम के यूजर ने लिखा कि, लालू यादव का वंश का अंत धीरे धीरे हो रहा है. पगला तो शादी नही करता…. कलंकित किया तुमने यदुवंशी समाज को, नारी का सम्मान नहीं जानता तुमलोग. ऐश्वर्या के साथ इंसाफ कैसे होगा? क्यों ब्याह के लाया था?
वहीं नरेंद्र कुमार लिखते हैं कि, यादव लोग खुसी माना रहे है.?? क्या ऐश्वर्या राय यादव के बेटी नही थी? जब तुम्हे (तेज प्रताप यादव) 12 साल से प्यार था तो ऐश्वर्या राय का जीवन खराब क्यों किया? प्यार करना ओर दोस्ती करना गलत बात नहीं पर किसी का जीवन बर्बाद कर के नहीं.
ऐश्वर्या राय के साथ 2018 में हुई थी शादी

तेज प्रताप द्वारा अपने प्यार का खुलासा करना पूरे RJD परिवार को कटघरे में खड़ा कर सकता है. दरअसल तेज प्रताप यादव पहले से ही शादी शुदा हैं. साल 2018 में उनकी शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. शादी बहुत धूमधाम से हुई थी. खुद नीतीश कुमार भी इस शादी में गए थे.
हालांकि एक साल के भीतर ही दोनों के बीच रिश्तों में तनाव आ गए जिसके बाद से तेज प्रताप अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं. दोनों के बीच कोर्ट में कानूनी लड़ाई जारी है. वहीं, अब तेज प्रताप द्वारा अपने रिलेशन को लेकर खुलासा करने पर विपक्षी पार्टियां भी राजद परिवार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें