पंजाब के फिरोजपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर 6 छात्र एक साथ लापता हो गए हैं। इसमें कुछ 12 के छात्र है। सभी के मोबाइल फोन भी बंद बताए जा रहे हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चों के लापता होने की सूचना पुलिस को देदी गई है।
यह मामला फिरोजपुर शहर के एक नामी स्कूल के बारहवीं के छात्रों का है। इसमें से चार विद्यार्थियों समेत दो अन्य लोग शुक्रवार शाम पांच बजे से लापता हैं। उनके माता-पिता ने इस संबंधी थाना सिटी में रिपोर्ट लिखाई है।
नाराज हुए परिजन
बच्चों के परिजनों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि लापता होने वालों में विद्यार्थी गुरजीत सिंह निवासी बेदी कॉलोनी, गुरदित्त सिंह निवासी गोविंद एनक्लेव, लव निवासी अलीके, विश्वदीप सिंह निवासी इच्छे वाला के अलावा इनवर्टर रिपेयर का काम करने वाला वरिंदर सिंह व क्रिश निवासी बस्ती आवा शामिल हैं। सभी शुक्रवार रात से लापता हैं।
जानकारी मिली है कि लव पढ़ाई के साथ-साथ डोमिनोस में पिज्जा डिलीवरी का काम भी करता है। वरिंदर के परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार रात नाै बजे थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाने गए थे लेकिन मुंशी का रवैया ठीक नहीं था। मौके पर थाना के एसएचओ भी नहीं पहुंचे थे। अभी तक लापता हुए विद्यार्थियों व दो व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सभी के मोबाइल को ट्रेस करने और कॉल डिटेल निकलने की कोशिश की जा रही है।
- लुधियाना : ढोल बजाकर ढूंढा जा रहा 1 करोड़ की लॉटरी का विजेता, एक महीने बाद नहीं हो सकेगा क्लेम
- ये चमत्कार से कम नहीं..7 साल बाद वापसी, एक ही पारी में चटका दिए 9 विकेट, 39 साल के दिग्गज ने चौंकाया
- पेंशन अधिकारी भी निकला रिश्वतखोरः 10 हजार घूस लेते लोकायुक्त ने संभागीय कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा
- दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम टूटेगा! 102 एकड़ में बनेगी स्पोर्ट्स सिटी, जानें पूरा प्लान
- BMC Election : MVA में टूट लगभग तय ! कांग्रेस ने दिए संकेत, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बढ़ेगी मुश्किल
