कुंदन कुमार, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इंडिया अलायंस के समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं और कल रविवार (25 मई) को इंडिया अलायंस की पांच उप समितियां गठित हो गई. इसका अनाउंस नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया है. 14 सदस्यीय प्रचार, प्रचार उप समिति में राजद सांसद संजय यादव, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, माले के शशि यादव शामिल हैं.

जानें किसे-किसे मिला मौका?

वहीं 14 सदस्यीय चुनाव आयोग एवं कानूनी संबंधी उप समिति में सीपीआई के योगेश चंद्र वर्मा, राजद के चितरंजन गगन, कांग्रेस के संजय कुमार भारती, माले के रण विजय कुमार शामिल किए गए हैं. 14 सदस्यीय साझा संकल्प पत्र उप समिति में राजद सांसद मनोज झा, माले के अभ्युदय व सर्वोदय शर्मा, कांग्रेस के करुणा सागर शामिल हैं.

जबकि 13 सदस्यीय मीडिया एवं संवाद उप समिति में कांग्रेस के अभय दुबे, राजद के सारिका पासवान, माले से कुमार परवेज तो 13 सदस्यीय सोशल मीडिया उप समिति में माले के संतोष सहर, राजद के कहकशा, कांग्रेस के मनोज जैन शामिल है.

ये भी पढ़ें- पटना में वार्ड पार्षद के बेटे अनिरुद्ध की मौत, 19 मई को संदिग्ध परिस्थिति में लगी थी गोली