विकास कुमार/सहरसा: खबर सहरसा जिले से है, जहां सौर बाजार थाना की पुलिस टीम के द्वारा सलखुआ कारू बाबा स्थान के पास वाहन जांच के दौरान अवैध हथियार के साथ 2 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. आज सदर थाना परिसर में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
दो आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय यादव एवं अभिकांत यादव जो की कहरा रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड 4 का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक पर सवार 2 युवक भागने का प्रयास किया, जिसे संदेह के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा रोका गया. तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया, दोनों पकड़े गए.
अवैध हथियार की खरीद बिक्री
वाहन चालक से गहन पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि सदर थाना के नरियार गांव का रहने वाला अजय दास से हथियार खरीदे हैं एवं उसके द्वारा अवैध हथियार का खरीद बिक्री किया जाता है. उसके निशानदेही पर अजय दास के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक देसी मस्केट, एक कार्बाइन का मैगजीन, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बगहा में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, खेत में लगी गन्ने की फसल को जोता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें