जालंधर। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान को सूरत से गिरफ्तार होने की खबर अफवाह निकली है। बताया का रहा है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। विजीलैंस के एक बड़े जांच अधिकारी द्वारा राजू मदान की गिरफ्तारी संबंधी बात को नकार दिया है। जांच अधिकारी ने कहा कि राजू मदान को गिरफ्तार करने के लिए सूरत कोई टीम नहीं भेजी गई है।
विजीलैंस की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद रमन से जुड़े लोगों से जानकारी लेने शुरू किया है। टीमों द्वारा बेनामी संपत्ति के मामले में कई जगहों पर जाकर आज जमीनों की पैमाइश की गई है।
शहर के एक शराब ठेकेदार के साथ मिलकर बनाई दुकानों की फाइलें विजीलैंस ने मंगवाई है। विजीलैंस के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक विजीलैंस को जे.पी नगर से बस्ती इलाके को जाती रोड पर स्थित पंचवटी मंदिर के पास बनी दुकानों के बारे भी जानकारी मिली है, जिसमें शहर का एक नामी शराब ठेकेदार भी शामिल है। इसी के साथ मिलकर विधायक रमन अरोड़ा ने दुकानें बनाई है। यह शराब ठेकादार रमन अरोड़ा का रिश्तेदार भी है।

कई बनेंगे सरकारी गवाह
भ्रष्टाचार के इस स्कैंडल में रमन अरोड़ा के साथ रहने वाले लगभग एकदर्जन लोगों ने सरकारी गवाह बनने की इच्छा जाहिर की है। इसमें रमन अरोड़ा का एक खास पुलिस अधिकारी भी शामिल है, क्योंकि विजीलैंस ब्यूरो इस पुलिस अधिकारी को भी तलब करने की तैयारियों में थी। इसके साथ ही रमन का साथ देने वाले कई लोग अब पुलिस के शिकंजे में फंसने वाले हैं।
- बच्चों की डूबने से मौत पर अधिकारी का जवाब बना मजाकः एडिशनल डीसीपी की योग्यता पर उठे सवाल
- Sara Tendulkar को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, 1137 करोड़ वाले कैंपेन का बनीं हिस्सा, करेंगी ये काम
- बिहार में नए वोटर लिस्ट को लेकर अभी और बढ़ेगी सियासी तकरार, 10 अगस्त से पदयात्रा पर होंगे तेजस्वी और राहुल
- इन 4 बीमारियों में भूलकर भी न खाएं टमाटर, वरना बढ़ सकती है परेशानी
- Rajasthan News: निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही, 3 मजदूरों की मौत, 10 दबे