बठिंडा : पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बठिंडा नगर निगम के दौरे के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर बचाई। इसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग मंत्री के इस मानवीय प्रयास की खूब सराहना कर रहे हैं। यह पंजाब में अपनी तरह का पहला मामला है, जब किसी मंत्री ने स्वयं CPR दिया हो। हालांकि, हादसों में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं।
बुजुर्ग बेहोश होकर गिरा
मंत्री डॉ. रवजोत सिंह मंगलवार को अबोहर और बठिंडा के दौरे पर थे। इस दौरान गर्मी के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति वहां बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां से गुजर रहे मंत्री की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने तुरंत बुजुर्ग को CPR दिया, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पेशे से डॉक्टर हैं मंत्री रवजोत सिंह
48 वर्षीय डॉ. रवजोत सिंह पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने एमडी मेडिसिन की डिग्री हासिल की है। वह श्याम चौरासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं। पिछले साल सितंबर में मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया था और स्थानीय निकाय मंत्री बनाया गया था।
पंजाब सरकार में छह डॉक्टर मंत्री और विधायक
पंजाब सरकार में कुल छह मंत्री और विधायक पेशे से डॉक्टर हैं, जिनकी सेवाएं जरूरत पड़ने पर ली जाती हैं। उदाहरण के लिए, 2024 में किसान आंदोलन के दौरान शंभू बॉर्डर पर अश्रु गैस के गोले से किसान घायल हो रहे थे। उस समय डॉक्टरों की टीम के अलावा इन मंत्रियों और विधायकों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मंत्री बलजीत कौर नेत्र सर्जन हैं और जब वह गांवों का दौरा करती हैं, तो वहां आने वाले मरीजों की जांच भी करती हैं।
- जमीन-पानी पर खतरा, संडी में खनन के खिलाफ किसान आंदोलन, 55 गांव एक मंच पर, कंपनी समर्थकों की गांवों में एंट्री बंद
- सर्द मौसम में जरूर बनाएं अर्जुन की छाल से चाय, शरीर के लिए है बहुत फायदेमंद…
- योगी सरकार जल्द लांच करेगी आयुष ऐप, घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं, सीनियर सिटीजन को मिलेगी काफी राहत
- राज्य मंत्री के पैर रखते हुई उखड़ गई सड़क: सतना में PWD की ‘लीपापोती’ उजागर, संविदाकार-अधिकारियों की मिलीभगत से बनी थी निम्न स्तर की रोड
- विकसित भारत-G RAM G बिल पर राष्ट्रपति की मुहर, मनरेगा का स्थान लेगी नई स्कीम


